Unnao News: पांच हजार रुपये कि रिश्वत ले रहा था बाबू, तभी पहुंच गई एसीबी की टीम, फिर...
उन्नाव में एंटी करप्शन टीम ने ड्यूटी ज्वाइन करवाने और चिकित्सकीय अवकाश का निस्तारण करवाने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया और थाने ले आयी.
Unnao News: उन्नाव में एंटी करप्शन टीम ने एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ पकड़ा है. बाबू ने ड्यूटी ज्वाइन करवाने और चिकित्सकीय अवकाश का निस्तारण करवाने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत देते समय एंटी करप्शन टीम ने बाबू को पकड़ लिया और थाने ले आयी. टीम यहां बाबू पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाएगी. वही एंटी करप्शन की कार्रवाई के बाद मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बीएसए को तलब किया है.
5 हजार रिश्वत की मांग किया था
कानपुर देहात के घाटमपुर खुर्द गांव के रहने वाले विनोद कुमार बीआरसी औरास उन्नाव बीएसए कार्यालय में सहायक के पद पर तैनात हैं. बीआरसी विनोद ने विकास खंड औरास स्कूल में सहायक अध्यापक मोहम्मद फरीदउद्दीन से ड्यूटी ज्वाइन करवाने और चिकित्सकीय अवकाश का निस्तारण करवाने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
टीम उसे लखनऊ ले जाएगी
शिकायत पर बुधवार सुबह खंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में लखनऊ एंटी करप्शन एसएसपी राजीवन मल्होत्रा की यूनिट ने छापेमारी कर रंगेहाथ बाबू विनोद को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया. मामले की खबर फैलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. एंटी करप्शन टीम बाबू को लेकर अस्पताल मेडिकल करवाने के लिए ले गई है. टीम उन्नाव के आसीवन थाना में केस दर्ज करवाने के बाद बाबू को अपने साथ लखनऊ ले जाएगी.
ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा
मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जानकारी हुई है कि औरास विकास खण्ड में एक मामला सामने आया है. एंटी करप्शन टीम सम्बंधित बाबू को अपनी कस्टडी में लेकर गयी है. इस तरह की तमाम शिकायतें पहले भी शिक्षा विभाग से सामने आई हैं. जानकारी यह भी हुई थी कि पैसे लेकर कुछ अधिकारियों द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है. मैं इस सन्दर्भ में सिर्फ इतना ही अवगत कराना चाहता हूं कि जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी विभाग में किसी भी स्तर पर कोई भी ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल नहीं खेला जाएगा. पारदर्शी प्रक्रिया होगी और किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं की जाएगी. अगर इस तरह की कोई भी शिकायत पाई जाएगी तो कार्रवाई होगी. इस मामले में एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:
Aligarh News: बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य को लगी गोली, जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग
CM Arvind Kejriwal on Omicron: सीएम केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक, ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए दिया बड़ा बयान