Campaign Against Single Use Plastic: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले में सिंगल यूज पॉलीथिन (Single use plastic ban) के खिलाफ 'रेस' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का नाम  'रेस' दिया गया है. वहीं नगर पालिकाओं, ब्लॉकों में लोगों के साथ कर्मियों को दुकान वालों से सिंगल यूज पॉलीथिन ना मांगने और इसका उपयोग नहीं करने की शपथ दिलवाई गई. सफाई कर्मियों ने नालियों, चौराहों, सड़कों से सिंगल यूज पॉलीथिन को हटाया. डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि, सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग ना करने को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सिंगल यूज पॉलीथिन से होने वाले नुकसान से अवगत कराना और इसका उपयोग बंद करवाना है.


लोगों से की गई ये अपील
उन्नाव में सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए बड़े स्तर पर 'रेस' अभियान की शुरुआत हुई है. सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत करते हुए नगर पंचायतों, नगर पालिका, ब्लॉकों में शपथ दिलाई गई. 'रेस' अभियान के दौरान लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील की गई. नालियों, चौराहों, सड़कों से पॉलिथिन को उठाया गया. अभियान के अंतर्गत शहर के सभी क्षेत्रों और वार्डो में लोगों को जागरूक किया जायेगा. 


Shamli News: अग्निवीर योजना को लेकर जयंत चौधरी बोले- PM मोदी और CM योगी नहीं चाहते युवाओं की शादी हो


किया जाएगा जागरूक-डीएम
डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि, आज से 3 जुलाई तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, इसके पुनर्चक्रण और उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध के संबंध में प्रभावी तरीके से एक कार्ययोजना बनाकर इसको जनपद में लागू कराने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों में इसके संबंध में जागरूक किया जाएगा. 




बड़े स्तर पर चलेगा अभियान-डीएम
डीएम ने बताया, इस कार्यक्रम के अंतर्गत दो मुख्य बातें हैं. एक तो जो खुले स्थान हैं वहां पर इस तरीके की सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण करना, इसके पुनर्चक्रण के लिए पुनः प्रभावी कार्रवाई करना, दूसरा प्रयोग बंद करने के लिए वृहद स्तर पर जन जागरूकता चलाया जाना  'रेस' के नाम से यह अभियान चल रहा है. जनपद में बड़े स्तर पर ये अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग इसके नुकसान को समझ सकें.


क्या सपा गठबंधन में बढ़ेगी तकरार, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया बड़ा एलान