उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Uttar Pradesh Chief Secretary Durgashankar Mishra) शनिवार को उन्नाव (Unnao) जिले के दौरे पर रहे. मुख्य सचिव ने पहले राजराजेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करके प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने जन चौपाल (Jan Choupal) लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद करके उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्काल उनका समाधान करने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने डीएम और सीडीओ को विकास कार्यो को पारदर्शिता के साथ कराने के आदेश दिए. उन्होंने लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी और एक किसान को कृषि योजना से अनुदानित ट्रैक्टर की चाबी देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
ग्राम पंचायत भवन का किया निरीक्षण
मुख्य सचिव बांगरमऊ पहुंचे और सबसे पहले कस्बे के प्रसिद्ध राजराजेश्वरी मंदिर में आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना की. उन्होंने मंदिर परिसर में पारिजात पौधे का पौधरोपण भी किया. इस दौरान डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एसपी दिनेश त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मुख्य सचिव ने मउ ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया.
समस्याओं का समाधान करने के आदेश
मुख्य सचिव ने चौपाल लगाकर एक-एक कर ग्रामीणों की समस्याए सुनीं और डीएम को समस्याओं का तत्काल समाधान करने के आदेश देने के साथ ही जन मानस की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के आदेश दिए. उन्होंने अधिकारियों से गांवों के विकास पर फोकस करने की बात कही. करीब 2 घंटे के कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव वापस लौटे गए.
मुख्य सचिव ने कहा कि, हमारे देश के प्रधानमंत्री पूरे देश की भलाई करना चाह रहे हैं. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं और चारों तरफ विकास हो रहा है. जनता जनार्दन में पूरा विश्वास है. नागरिक बदलता है तो अपने परिवार को भी बदलता है, अपने गांव और अपने शहर को भी बदलता है.
Prophet Muhammad Row: उत्तर प्रदेश में अब तक 255 लोग गिरफ्तार, रासुका के तहत होगी कार्रवाई