Uttar Pradesh News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) शुक्रवार को उन्नाव (Unnao) दौरे पर थे. डिप्टी सीएम दलित रेहड़ी पटरी दुकानदार अन्नो देवी के घर पहुंचे. उन्हें अपने बीच पाकर दलित परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे दलित के घर समरसता भोज में शामिल हुए. उनके अलावा डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, सदर विधायक पंकज गुप्ता, विधायक अनिल सिंह, हिंदू जागरण मंच प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने जमीन पर बैठकर दलित के घर खिचड़ी खाई. वहीं डिप्टी सीएम ने दलित परिवार की आर्थिक मदद की. डिप्टी सीएम के अलावा पुरवा विधायक अनिल सिंह ने दलित की 40,000 रुपये की आर्थिक मदद की. सरकार के जनप्रतिनिधियों की मदद पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.


योजनाओं की समीक्षा की
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दलित के घर समरसता भोज में शामिल होने के बाद अफसरों के साथ विकास भवन सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी पर फोकस किया. उन्होंने जनता की समस्याओं को प्रमुखता से सुनकर निस्तारण के आदेश दिए. सूत्रों की मानें तो PWD , बिजली और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डिप्टी सीएम के राडार पर रहे और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है. 


Uttarakhand Weather: देहरादून के रायपुर में देर रात फटा बादल, गांव में फंसे लोगों का SDRF ने किया रेस्क्यू


क्या कहा डिप्टी सीएम ने
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, उन्नाव में सभी विभागों की समीक्षा की गई है. उन्नाव जनपद उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण की योजनाएं जन-जन तक शत-प्रतिशत पहुंचे इसकी बिंदुवार समीक्षा की गई है. उन्नाव की कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई है. उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम रहेगा. उन्नाव जनपद में जीरो टोरलेन्स नीति के तहत हम आगे बढ़ रहे हैं. यह हमारा अपना जनपद है और इसके चौमुखी विकास के लिए हम लोग दृढ़ संकल्प हैं. हर स्थिति में उन्नाव को नंबर वन पर लाना है.


विपक्ष पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, जिस पार्टी की आप बात कर रहे हैं अभी 3 महीने पहले उन्नाव की जनता ने उन्हें नकारा है. दो नहीं कई बार नकार दिया है. वो पार्टी लोकसभा और विधानसभा चुनाव ही नहीं चार-चार चुनाव हार चुकी है. जनता ने उसे नकार दिया है. वे केवल सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक सीमित रह गए हैं. 2024 लोकसभा चुनाव होगा तो वे लोग बुरी तरह से चुनाव हारेंगे. भारतीय जनता पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी और PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.


Earthquake in Lucknow: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, राजधानी से 139 किलोमीटर दूर था केंद्र