UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में जल निगम का बड़ा कारनामा सामने आया है. यहां जल निगम (Jal Nigam) ने बिना सूचना दिए ही नहर पटरी को खोद डाला. पाइप लाइन डालने के नाम पर विभाग ने नहर पटरी खोदकर पूरी तरह से खोखली कर दी है, जिसके बाद अब नहर पटरी धीरे-धीरे धंसना शुरू हो गई है. इसकी वजह से बरसात के दिनों में आस पास के क्षेत्रों में पानी भरने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. यही नहीं जल निगम ने पाइप लाइन डालने के नाम पर कई किलोमीटर की नहर पटरी खोद डाली लेकिन नहर विभाग (Canal Department) के जिम्मेदारों को इसका पता तक नहीं चल सका. अब नहर विभाग मामले में नोटिस भेज कर खाना पूर्ति करने में जुट गया.
नहर पटरी धंसने से बड़े गड्ढे हुए
उन्नाव में अमृत योजना (Amrit Yojana) के तहत घर-घर जल पहुंचाने के लिए जल निगम अंडर ग्रॉउंडेड वाटर लाइन बिछ रहा है, जिसके लिए बेतरतीब ढंग से सड़के और गालियां खोदी जा रही हैं. जल निगम यहीं नहीं रुका और नियमों को ताक पर रखते हुए नहर विभाग की नहर पटरी को ही खोद डाला. जल निगम ने पाइप लाइन डालने के बाद नहर पटरी को वैसे ही बंद कर बराबर कर दिया. अब धीरे धीरे नहर पटरी धंसना शुरू हो गई. नहर पटरी धंसने से पटरी पर बहुत बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं.
UP: जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में पुलिस का कड़ा एक्शन, अबतक 227 लोग गिरफ्तार
नहर विभाग बना रहा अंजान
जल निगम की इस लापरवाही से एक्सईएन जल निगम केके कटियार की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले तो जल निगम ने बिना अनुमति, बिना एनओसी लिए अवैध ढंग से कई किलोमीटर की इस नहर पटरी पर चोरी छिपे पाइप लाइन बिछा दी और अब नहर पटरी धंसना शुरू होने से मामला सामने आना शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर नहर विभाग के जिम्मेदार भी अपनी नहर को लेकर लापरवाह नजर आये. महीनों तक उनकी नहर पटरी पर खुदाई कर पाइप लाइन डाली गई लेकिन वे अंजान बने रहे.
कार्रवाई की जा रही-नहर विभाग
बता दें कि, यह नहर पटरी पहले से ही कमजोर है जिस कारण दो वर्ष पूर्व बारिश के समय यह नहर पटरी कट गई थी, जिससे आस के इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया था. इसपर डीएम ने लापरवाहों को जमकर फटकार लगाई थी. पूरे मामले पर एक्सईएन नहर विभाग शैलेश कुमार ने बताया कि, नहर पटरी पर किसी तरह का कोई कार्य नहीं किया जा सकता है. आपके द्वारा ये मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है, नोटिस भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Kanpur Violence: मोहम्मद इश्तियाक के घर पर चला बुलडोजर, अब हयात जफर के साथ रिश्तों की हो रही जांच