Uttar Pradesh News: यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) और 2 राज्यमंत्री उन्नाव (Unnao) पहुंचे. तीन मंत्री समूह ने बिछिया CHC और निर्माणाधीन 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया. मंत्री ने निर्माणकार्य की समीक्षा की और एक साल के भीतर कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए. मंत्री ने बंद हाल में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठककर समस्याएं सुनी. सूत्रों की मानें तो राजस्व विभाग (Revenue Department) और पुलिस अधिकारियों पर अनसुनी का आरोप लगाए गए हैं. मंत्री ने DM और SP से बातकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है. मंत्री समूह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. अधिकारियों को सरकर की प्राथमिकता के कार्यों को पूरा करने की बात कही है.
सुविधाओं का किया निरीक्षण
यूपी सरकार (UP government) के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Minister Jitin Prasad), राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह दो दिवसीय उन्नाव दौरे पर पहुंचे. मंत्री समूह सबसे पहले बिछिया CHC पहुंचा और वहां स्वास्थ्य सुविधाओं को देखने के साथ ही मरीजों से बातचीत कर हकीकत देखी. CHC अधीक्षक से बातकर मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए. इसके बाद मंत्री समूह ने 8.61 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे निर्माणाधीन आयुर्वेदिक 50 बेड अस्पताल का निरीक्षण पहुंचे.
विकास कार्यों की समीक्षा की
मंत्री जितिन प्रसाद ने निर्माण कार्य की प्रगति देखी. उन्होंने DM अपूर्वा दुबे से बातचीत कर निर्माण कार्य की प्रगति देखी. उन्होंने कार्यदायी संस्था से 2024 तक कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए. पन्नालाल हाल में अधिकारियों के साथ मंत्री समूह ने विकास कार्यों की समीक्षा की. जनपद के विधायक पंकज गुप्ता, अनिल सिंह, श्रीकांत कटियार, ब्रजेश रावत, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के अलावा बीजेपी पदाधिकारियों से बैठक कर 2024 में जीत का मूलमंत्र दिया. मंत्री उन्नाव में रात्रि प्रवास कर 15 सितंबर को नवाबगंज चंद्रशेखर आजाद पंक्षी विहार का निरीक्षण कर लखनऊ रवाना होंगे.
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में ओवैसी ने मदरसों के सर्वे को टारगेटेड सर्वे बताया है और मिशनरी और आरएसएस के स्कूलों का भी सर्वे कराए जाने के सवाल पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्री समूह को उन्नाव भेजा है. पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से बैठक कर समस्याएं सुनी गईं हैं, जिनका निस्तारण कराया जाएगा. अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत खामी मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.