Unnao: दिनदहाड़े गोलीकांड से हड़कंप, पूजा करने गई मामी पर भांजे ने घात लगाकर किया फायर, हालत गंभीर
UP News: महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. SP दिनेश त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में समाधिस्थल पर परिवार के साथ पूजा अर्चना में शामिल होने पहुंची मामी पर भांजे ने घात लगाकर फायर कर दिया. गोली लगने से खून से लथपथ घायल महिला जमीन पर गिर पड़ी. दिनदहाड़े गोलीकांड की इस वारदात से हड़कंप मच गया. गोली मारकर भाग रहे युवक को भीड़ और परिजनों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोपी की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. गोलीकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस (Unnao Police) ने युवक को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं घायल महिला को CHC पुरवा में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है. SP दिनेश त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना है और CO से घटना के बारे में जानकारी की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही हैं. आरोपी गोकुल औरंगपुरसामी थाना बिल्हौर कानपुर का रहने वाला है. गोलीकांड से पुरवा कस्बे में हड़कंप मच गया है. मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए.
गर्दन और सिर पर लगी गोली
पुरवा कस्बा स्थित संत मीताशाह समाधि स्थल पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मेला लगता है. मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर समाधिस्थल वार्षिक मेले में परिवार के साथ शामिल होने आई महिला अमिता कुशवाहा दर्शन पूजा कर शाम करीब 3.30 बजे कार में बैठकर पुरवा कोतवाली से कुछ दूरी पर पिता के आने का इंतजार कर रही थी. इस दौरान महिला के भांजे गोकुल ने तमंचे से ताबड़तोड़ 3 फायर झोंक दिए. महिला के गर्दन और सिर के पिछले हिस्से व चेहरे पर छर्रे लगे हैं. सरेराह गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर भीड़ दौड़ पड़ी.
Earthquake Alert: पिथौरागढ़ में फिर डोली धरती, भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस