Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में टूटी सड़क की समस्या को लेकर लोग धरने पर बैठ गए. यहां स्थानीय लोग सड़क के बीचों बीच रास्ता जाम कर बैठ गए. लोगों द्वारा जाम लगाने और सड़क पर बैठने की सूचना पर पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्हें समझा बुझाकर आश्वासन देकर शांत करवाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई सालों से सड़क टूटी पड़ी है. चुनाव के पहले और बाद में बनवाने का पत्थर और उद्घाटन कर दिया गया लेकिन काम नहीं हुआ.
सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क
सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इसकी पहचान करना मुश्किल है. सड़क खराब होने की वजह से आवाजाही में लोगों को मुश्किलें होती हैं. वहीं बच्चे भी स्कूल जाने में परेशान हो जाते हैं. सालों से टूटी सड़क देखकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया. स्थानीय लोग शनिवार को सड़क पर आ गए. वे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. स्थानीय लोगों के धरने पर बैठने से जाम की समस्या आ गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले और बाद में क्रॉसिंग के पास पत्थर लगाकर उद्घाटन किया गया, कई सालों से सड़क टूटी पड़ी है, आवाजाही में दिक्कतें होती हैं, कोई सुनने वाला नहीं है.
क्या कहा एसडीएम ने इसपर
लोगों के धरने की सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली वे मौके पर पहुंचे. एसडीएम अंकित शुक्ला और सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को किसी तरह समझाया और आश्वासन दिया. एसडीएम अंकित शुक्ला ने ईओ उन्नाव से जानकारी ली और जल्द निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये. वहीं मामले में एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि, लोकनगर वाली सड़क टूटी हुई है, बारिश की वजह से काम रुक गया था. ईओ उन्नाव से बात की गई है, 4 दिन में झांसी से इंटरलॉकिंग का पत्थर आ जाएगा और 10 दिन के अंदर काम शुरू हो जाएगा.