Unnao News: जर्जर स्कूल में पढ़ने को मजबूर बच्चे, छत से उखड़कर एकाएक गिरने लगे प्लास्टर, भागकर बचाई जान
UP News: कक्षा एक, दो और तीन के 45 छात्र-छात्राएं बाल-बाल बच गए जब अचानक छत से प्लास्टर के बड़े टुकड़े गिरने शुरू हो गए. छात्र-छात्राओं में कमरे से बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई.
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में बाल प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन के जर्जर कक्ष की छत से अचानक प्लास्टर उखड़कर जमीन पर आ गिरा. इस दौरान कमरे में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं बाल-बाल बच गए. बाद में छात्र-छात्राओं को खुले परिसर में बैठाया गया. उधर, विद्यालय की छत गिरने की अफवाह से अभिभावकों में हड़कंप मचा रहा. स्थित साफ होने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली. उन्नाव शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के विद्यालय काफी पुराने हो चुके हैं. कक्ष जर्जर अवस्था में हैं लेकिन इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग कुछ नहीं कर रहा है.
अभिभावकों में खलबली
शुक्रवार को विद्यालय में उस समय कक्षा एक, दो और तीन के 45 छात्र-छात्राएं बाल बाल बच गए जब अचानक छत से प्लास्टर के बड़े टुकड़े गिरने शुरू हो गए. इसके बाद छात्र-छात्राओं में कमरे से बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई. शोर सुनकर शिक्षक और प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं को दहशत के चलते स्कूल परिसर में बैठाया. उधर, स्कूल में कमरे की छत गिरने की अफवाह से अभिभावकों में खलबली मच गई. सूचना पाकर अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए. बाद में स्थिति स्पष्ट होने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.
Sultanpur News: सुल्तानपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने फर्श पर किया ऑपरेशन, महिला की हुई मौत
शिक्षकों ने क्या बताया
प्रधानाचार्य ने बताया कि, परिसर में बने कक्ष की छत से प्लास्टर टूटकर गिरा था. कक्ष काफी पुराने होने के कारण प्लास्टर गिरता रहता है. वहीं अध्यापिका ने बताया कि कोई बच्चा घायल नहीं हुआ है, सब बच गए हैं. लंच चल रहा था इसलिए बच्चे खाना खा रहे थे. अगर बच्चे बैठे होते तो बड़ा हादसा होने का डर था. कक्षा 1,2 और 3 क्लास के 45 छात्र-छात्राएं वहां बैठते हैं. इसकी शिकायत कई बार की गई है. 15 दिन पहले दूसरे कक्षा में भी प्लास्टर समेत ईंट गिरे हुए थे जिसकी जानकारी विभाग को दी गई थी.