Uttar Pradesh News: यूपी में उन्नाव पुलिस (Unnao) ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. बीते 10 नवंबर की रात यहां से माखी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती रहस्यमय ढंग से अपने घर से गायब हो गई थी. घर में खून के निशान भी मिले थे और घर से नकदी के सिवाय कुछ आभूषण भी गायब हुए थे. अंदेशा लगाया जा रहा था कि घर में लूटपाट करने के बाद युवती का अपहरण (Kidnap) करके उसकी हत्या (Murder) कर दी गई है. घटना के 4 दिन बाद ही पुलिस (Unnao Police) ने इसका पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आया है वह चौंकाने वाला है. 


इसलिए फैलाया मवेशी का खून
नाबालिग युवती को उसी रात उसका एक रिश्तेदार भगाकर ले गया था. पूरी घटना लूटपाट अपहरण और हत्या जैसी लगे इसके लिए मौके पर किसी मवेशी का खून भी फैला दिया था. पुलिस ने छानबीन की तो युवती को भगाकर ले जाने वाला युवक पकड़ में आया. आरोपी ने पूछताछ में घटना किस प्रकार रची इसके बारे में भी बताया. माखी थाने की पुलिस ने गायब हुई युवती, जेवरात और 48,000 रुपये की नगदी बरामद किया है. वहीं घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से कहा था कि घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है.


अपर एसपी ने क्या बताया
अपर एसपी शशि शेखर सिंह ने घटना के 4 दिन बाद खुलासा करते हुए बताया कि 10 नवंबर को माखी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया था. हमने इसकी जांच गहराई से की तो पता चला कि उनके रिश्तेदार द्वारा इस युवती को बहला फुसलाकर ले जाया गया था. उन्नाव शहर में ही एक मोहल्ले में उसको किराए पर रखा गया था. जांच में तथ्य सामने आया है कि घटना को साबित करने के लिए कि उसका किडनैप हो गया है. गैर मानव के रक्त द्वारा वहां पर निशान बनाए गए थे जिससे यह साबित हो कि लड़की को कोई किडनैप करके ले गया है या उसकी हत्या हो सकती है. वे घर से 48,000 रुपये और कुछ आभूषण ले गए थे. रुपए और आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कारवाई करने वाली टीम को 5000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.


Snowfall in Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम में भारी बर्फबारी, सफेद चादर से ढके पहाड़, 19 नवंबर को बंद होंगे कपाट