Unnao News: लापरवाही! निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, गुस्साए परिजन धरने पर बैठे
Unnao News: मौत की जानकारी हुई तो परिजन गुस्सा गए और धरने पर बैठ गए. मौका पाकर अस्पताल प्रशासन फरार हो गया. अगली सुबह अस्पताल प्रबंधन ने पैसे देकर परिजनों से समझौता कर लिया.
Unnao News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उन्नाव (Unnao) के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक अस्पताल का कारनामा सामने आया है. यहां आशा बहु के कहने पर निजी नर्सिंग होम में एक प्रसूता को भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन फरार हो गया. वहीं महिला की मौत से गुस्साए परिजन रात में अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. सुबह अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह समझा बुझाकर परिजनों को पैसा देकर मामला रफा-दफा कर दिया.
स्वास्थ्य विभाग लापरवाह
उन्नाव में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मरीजों की जान पर भारी पड़ रही है. उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली प्रीती, पत्नी दीपक निवासी पूरन नगर उन्नाव एक सप्ताह पहले अपने मायके सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अतहा गांव गई हुई थी. बताया जा रहा है कि आज देर रात महिला प्रीति को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद आशा बहू के कहने पर परिजन सीएचसी की जगह सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू अपोलो हॉस्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान प्रसूता और बच्चे की मौत हो गई.
पैसे देकर किया समझौता
जब परिजनों को महिला के मौत की जानकारी हुई तो परिजन गुस्सा गए और धरने पर बैठ गए. इसी दौरान मौका पाकर अस्पताल प्रशासन फरार हो गया. वहीं परिजन रातभर धरने पर बैठे रहे. अगली सुबह अस्पताल प्रबंधन ने पैसे देकर परिजनों से समझौता कर लिया जबकि मृतका का भाई खुद ही इलाज में लापरवाही की बात कह रहा था.
सीएमओ ने क्या कहा
सीएमओ सत्य प्रकाश ने बताया कि, इस मामले पर अधीक्षक सफीपुर डॉक्टर मनीष वर्मा ने बताया न्यू अपोलो हॉस्पिटल में महिला की मौत हुई है. पूरा मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है. आज ही जांच करवाई जाएगी. जांच के बाद आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ ने बताया कि न्यू अपोलो अस्पताल पंजीकृत अस्पताल है. जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.