Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में राज्य के प्रमुख सचिव परिवहन विभाग (Principal Secretary Transport Department) ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना निशुल्क कोचिंग (Mukhyamantri Abhyudaya Yojana free coaching) की समीक्षा बैठक की. प्रमुख सचिव ने जिले में अभ्युदय योजना में चयनित छात्रों का फीडबैक लिया. प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की महत्वाकांक्षी योजना में ज्यादा से ज्यादा मेधावी छात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए. 


दी कार्रवाई की चेतावनी
इसके अलावा प्रमुख सचिव परिवहन ने ARTO से बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी. वहीं ओवरलोडिंग और डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा. प्रमुख सचिव ने लापरवाही करने पर अधिकारियों को कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है.


Haridwar Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड! सवा करोड़ से ज्यादा पहुंचने वाला है कांवड़ियों का आंकड़ा


मेधावी छात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एल वेंकटेश्वर लू शुक्रवार को उन्नाव दौरे पर रहे. प्रमुख सचिव ने कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में DM उन्नाव रविंद्र कुमार, ADM समेत अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा मेधावी छात्रों को योजना का लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए. सचिव ने जो छात्र अभ्युदय में कोचिंग कर रहे हैं उनका भी फीडबैक लिया है. 


बिना फिटनेस वाले वाहनों पर कार्रवाई 
प्रमुख सचिव ने ARTO प्रशासन आदित्य त्रिपाठी, ARTO प्रवर्तन एके सिंह के अलावा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिना फिटनेस के दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब किया है. साथ ही उन्होंने जनपद में डग्गामार वाहनों की दौड़ पर ARTO से कड़ी नाराजगी जताते हुए ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 


ओवरलोड करने पर होगी कार्रवाई
प्रमुख सचिव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, उन्होंने जिलाधिकारी को अभ्युदय योजना में ज्यादा से ज्यादा मेधावी छात्रों को लाभ दिए जाने का आदेश दिया है. अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए योजना का लाभ दिलाएं. उन्होंने कहा कि ओवरलोड करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ARTO को स्कूल वाहनों की चेकिंग कर मानक पूरे कराने के आदेश दिए गए हैं.


वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर बदले ओम प्रकाश राजभर के सुर, कहा- अखिलेश यादव के साथ तलाक के पेपर तैयार, अब...