Uttar Pradesh News: यूपी के उन्नाव में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे (Lucknow-Kanpur National Highway) पर अजगैन थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा (Unnao Road Accident) हो गया है. यहां एक-एक कर तीन वाहन आपस में टकरा गए. भिड़ंत होने से दो वाहनों में आग लग गई. हादसे में 2 भाइयों की अंदर फंसने की वजह से जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक और ट्रक ड्राइवर की मौत हुई है. हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस (Unnao Police) ने फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह दर्दनाक हादसा आज सुबह हुआ.
सगे भाईयों समेत 3 की मौत
कानपुर की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रहे तीन वाहन हादसे का शिकार हुए हैं. अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली के पास हुए इस सड़क हादसे में डंपर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में डंपर में सवार दो सगे भाईयों बलवीर कुशवाहा और सतीश कुशवाहा की जलकर मौत हो गई. वे बरोदा कला जनपद जालौन के रहने वाले थे. वहीं दूसरे ट्रक में सवार चालक पप्पू सिंह की मौत हो गई. वह कानपुर नगर के फजलगंज का रहने वाला था.
पुलिस ने इसपर क्या बताया
सीओ हसनगंज दीपक सिंह ने बताया कि कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. सबसे आगे की तरफ लकड़ी लदी डीसीएम थी जिसका चालक मृत पाया गया है. वहीं दूसरी मौरंग लदी डंपर के चालक और क्लीनर सुरक्षित हैं. गिट्टी लदी डंपर में आग लगने से चालक और क्लीनर की जलकर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गाड़ी मालिकों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है.
Rampur Bypoll: आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा, भड़काऊ भाषण के मामले में हुआ केस दर्ज