Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) से दम तोड़ती हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की तस्वीरें सामने आईं हैं. यहां बिजली सप्लाई ठप होने पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इमरजेंसी में इलाज करते डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर मोबाइल की रोशनी में ब्लड प्रेशर नापते और सीरिंज में दवाई भरते दिख रहे हैं. बिजली सप्लाई ठप होने से 1.30 घंटे के अधिक समय तक अस्पताल वार्ड से लेकर परिसर तक में अंधेरा छाया रहा. 


जिम्मेदारों के पास जवाब नहीं
जनरेटर के बैकअप होने के सवाल पर जिम्मेदारों के पास कोई जवाब नहीं है. अफसरों का ऑफ द रिकॉर्ड कहना है कि, 2 साल से शासन से डीजल का बजट नहीं मिल रहा है. CMO ने एक बार फिर वही पुराना रटा रटाया जवाब दोहराया है कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी और व्यवस्था में सुधार किया जाएगा.


जिम्मेदार बने हैं लापरवाह
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से सटे सबसे महत्त्वपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में बदइंतजामी सुधरने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार रात करीब 9 बजे बिजली सप्लाई ठप्प हो जाने से CHC बांगरमऊ में अंधेरा छा गया और मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान डॉक्टर मरीजों का मोबाइल की रोशनी में ब्लड प्रेशर नापते और सीरिंज में दवाई भरते दिख रहे हैं. अंधेरा होने की वजह से मरीज ही नहीं डॉक्टर भी अव्यवस्था से जूझते नजर आए. CHC प्रभारी डॉ. मुकेश का इस दौरान CHC में अनुपस्थित होना बताया जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार किस तरह से बेपरवाह हैं.


UP Politics: नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के एलान से पहले जेपी नड्डा से मिले केशव प्रसाद मौर्य, इन तस्वीरों के क्या हैं संकेत


सीएचसी अधीक्षक ने क्या बताया
वहीं सीएचसी बांगरमऊ के अधीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि, 10 मिनट का गैप था उसी के बीच का यह वीडियो है, क्योंकि हमारे इन्वर्टर का बैकअप खत्म हो गया था. उन्होंने बताया कि पावर हाउस ठीक करने की वजह से लाइट चली गई, तब तक दिनभर हमारे इन्वर्टर का इस्तेमाल किया गया. इसकी वजह से हमारा इन्वर्टर खत्म हो गया. खत्म होने से 10 मिनट बाद ही लाइट चली गई. ये घटना इसी बीच की है. जनरेटर के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं. जनरेटर के लिए कई साल से बजट नहीं मिला, पिछले वित्तीय वर्ष से बजट नहीं आया है.


रेल टिकट को लेकर BJP पर अखिलेश का तंज- शुक्र मनाइए गर्भवती महिला से अतिरिक्त टिकट नहीं वसूला जाएगा