Unnao News: उन्नाव में स्वास्थ विभाग की लापरवाही का वीडियो वायरल, महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म
Unnao Viral Video: उन्नाव में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जच्चा और बच्चा को वार्ड में ले जाया गया.
UP News: उन्नाव में डॉ उमाशंकर दीक्षित संयुक्त जिला चिकित्सालय की लापरवाही का मामला सामने आया है. एंबुलेंस से अस्पताल कैंपस तक प्रसव पीड़िता को लेकर आशा बहू आ गई थी. एंबुलेंस के अंदर से आवाज देने के बावजूद महिला का हाल जानने कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचा. प्रसूता ने अस्पताल कैंपस के अंदर एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया. नाराज परिजनों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जच्चा और बच्चा को अंदर ले जाया गया. सीएमएस संजू अग्रवाल ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. शुक्लागंज के परमसुख खेड़ा की रीता को मंगलवार शाम प्रसव पीड़ा हुई.
एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
आशा बहू के साथ महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. पति अरुण ने बताया कि पत्नी रास्ते में प्रसव पीड़ा से कराहने लगी थी. आशा बहू ने एंबुलेंस में प्रसव कराने की कोशिश की लेकिन बच्चा फंस गया. बच्चे का आधा शरीर बाहर आ गया था. आशा बहू ने लेबर रूम के डॉक्टर और स्टाफ नर्स को सूचना दी. आरोप है कि तीस मिनट तक कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचा. आसपास के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया.
आवाज देने के बावजूद नहीं पहुंचा स्टाफ
इस बीच दर्द से छटपटाती रीता का बुरा हाल हो गया. परिजनों के हंगामा करने पर महिला को वार्ड में शिफ्ट किया गया. एंबुलेंस में प्रसव के कारण बच्चे की हालत बिगड़ने पर आईसीयू में रखना पड़ा. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित महिला का आरोप है कि एंबुलेंस से आशा बहू चिल्लाती रही लेकिन हाल जानने के लिए अस्पताल से कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं आया. पीड़िता के मुताबिक एंबुलेंस में बच्चे का जन्म हुआ था. सीएमएस संजू अग्रवाल ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. रिकॉर्डिंग को देखा जाएगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.