Unnao News: कुत्तों के आतंक की तस्वीर आए दिन सामने आती है. ताजा मामला उन्नाव (Unnao) से सामने आया है जिसकी तस्वीर सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है. साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है कि एक कुत्ता (Dog) मासूम को निशाना बना रहा है और उसे गिरा देता है. सामने खड़ी महिला बच्चे को बचाने के लिए दौड़ती है. कुत्ते को बाल्टी फेक कर मारती है इसके बाद कुत्ता बच्चे को छोड़कर भाग जाता है. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. 


गंगाघाट कोतवाली के अखलाक नगर गांव में आदमखोर हो चुके कुत्तों ने रविवार को एक मासूम पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इससे पहले भी एक दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ते काट चुके हैं. गुस्साएं लोगों ने एसडीएम और सीओ की गाड़ी रोक कर अपनी पीड़ा बताई.


अब तक इन लोगों को बना चुका है अपना शिकार
अखलाक नगर निवासी मो. युसुफ का तीन वर्षीय बेटा मो. शाबिर घर के बाहर गलियों में खेल रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाली शमीम के घर के पास रहने वाले कुत्ते ने मासूम को दौड़ा कर काट लिया. इससे पहले मोहल्ले की कहकशां, साजिया बेगम, मुनीर, शानू, शकील, गुलनाज, गुड़िया, अल्तमस समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को यह आदमखोर कुत्ता शिकार बना चुका है. जिसमें अल्तमस की हालत बिगड़ गई थी.


कुत्ते को खिलाया जाता है कच्चा मांस
रविवार दोपहर एक बार फिर मासूम को काटने पर लोगों में भारी गुस्सा देखा गया और किसी एक मामले में कार्रवाई कर लौट रहे एसडीएम डी पी सिंह और सीओ सिटी आशुतोष कुमार की गाड़ियां रोक दीं. लोगों की भीड़ जमा हो गई. अधिकारियों को बताया कि शमीम नाम की महिला कुत्तों को कच्चा मांस खिलाती है. जिससे कुत्ते आदमखोर हो चुके हैं. आय दिन बच्चों से लेकर बड़ों को दौड़ाकर काट रहे हैं. अधिकारियों ने शमीम को बुलाकर फटकार लगाई. 


ये भी पढ़ें-  UP Politics: 'बीजेपी याद रखे, नौजवान का गुस्सा...', अखिलेश यादव का बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला