Unnao News: उन्नाव (Unnao) में एक शख्स का अपनी ही मासूम पोती को बीड़ी पिलाने का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. वीडियो दो महीने पुराना बताया जा रहा है. पूरे मामले को लेकर मासूम की मां ने बेहटामुजावर (Behta Mujawer) थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. लेकिन मासूम की मां अब तक अपने ससुर के विरुद्ध कारवाई के लिए थाने और बाल संरक्षण (Child Protection) विभाग के चक्कर काट रही है.


2 महीने पहले दर्ज हुआ केस
हालांकि बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया है कि संबंधित मामले में पीड़िता के ससुर और देवर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, विवेचना लंबित है. वहीं मासूम की मां का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमारे साथ गाली-गलौज की जाती है और मार-पीट होती है. 


Agra Crime News: मदरसे के मौलाना पर नाबालिग छात्रा से रेप का आरोप, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


वहीं बच्चे के वायरल वीडियो मामले में बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा का बयान भी सामने आया. बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि दो महीना पूर्व ही ये मामला उनके संज्ञान मे आया था. महिला अपनी बच्ची को लेकर उनके पास आई थी. उस दिन ही उन्होंने बच्ची से बात की थी और जिला प्रोबेशन अधिकारी के सामने बच्ची को प्रस्तुत किया था.


क्या बोले अधिकारी?
अधिकारी ने बताया कि उसके बाद उसकी एप्लिकेशन लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति के द्वारा प्रस्तुत करते ही बाल कल्याण समिति ने तुरंत संबंधित थाने में एफआईआर के आदेश दिए थे. बच्ची के बाबा और उसके चाचा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हो चुका है और विवेचना प्रचलित हैं. आज दुबारा वह महिला फिर आई है. चूंकि अब FIR पंजीकृत हो चुकी है लेकिन विवेचना लंबित है. उनको बता दिया गया है कि जल्द से जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें-


Rampur By-Election: रामपुर में नवाब काजिम अली खान के प्रतिनिधि ने लिया पर्चा, क्या कांग्रेस बनाएगी उम्मीदवार?