Unnao News: फसल की सुरक्षा कर रहे युवक पर तेंदुए का हमला, फावड़े और लाठी से ऐसे बचाई जान
UP Animal Attack: उन्नाव में युवक खत पर फसल की रखवाली कर रहा था. अचानक जंगली जानवर ने धावा बोल दिया. सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक ने पास पड़े लाठी और फावड़े का इस्तेमाल किया.
UP News: उन्नाव में फसल की रखवाली कर रहे युवक पर तेंदुए ने धावा बोल दिया. अचानक हुए हमले से युवक घबरा गया. समझ में नहीं आया कि तेंदुए के हमले से कैसे बचा जाए. साहस का परिचय देते हुए उसने पास में रखे फावड़े और लाठी का इस्तेमाल किया. सूझबूझ से युवक की जान बच गई. फावड़े और लाठी बरसती देख तेंदुआ भाग गया. तेंदुए की चपेट में आया युवक तब तक घायल हो चुका था. घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया.
तेंदुए ने युवक पर किया हमला
युवक के सीने में पंजे लगने का निशान है. ग्रामीणों ने तेंदुए के पंजे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. एसडीम ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी. वन विभाग के अफसरों ने तेंदुआ की खोजबीन शुरू कर दी है. लखनऊ से राहुल शर्मा पुत्र सर्वजीत शर्मा बहन-बहनोई के घर करीब एक माह से रह रहा है. पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बड़ा खेड़ा गांव में बहनोई राज मोहन शर्मा का घर है. राहुल शर्मा आवारा गौवंश से फसल को बचाने के लिए खेतों की रखवाली करने गया था.
लाठी और फावड़े से बचाई जान
जंगली जानवर के गुर्राने की आवाज पर खेत से राहुल ने बाहर निकलकर देखा. जंगली जानवर नजर आने पर भागने की कोशिश की. युवक को भागता देख जंगली जानवर ने हमला कर दिया. हमले में राहुल शर्मा घायल हो गया. पीड़ित ने बताया कि जंगली जानवर तेंदुए की तरह दिख रहा था. घायल राहुल शर्मा को परिजन पुरवा सीएचसी लेकर आए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राहुल शर्मा को घर भेज दिया. बता दें कि 7 मार्च को मौरावां में तेंदुए की सूचना पर करीब एक हफ्ते तक कॉम्बिंग चली थी. कॉम्बिंग के दौरान वन विभाग जंगली जानवर को पकड़ने में नाकाम रहा था. एक बार फिर तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है.