Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने आर्थिक तंगी व घरेलू कलह से परेशान होकर अपने 3 बच्चों को पानी में जहरीला पदार्थ खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया. मां व बच्चों को तड़पता देख पड़ोसी ने मजदूरी करने गए पिता व दादी को सूचना दी. मौके पर पहुंची दादी एम्बुलेंस की मदद से सभी को लेकर सीएचसी सुमेरपुर पहुंची. जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जिला अस्पताल में मां की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं बच्चों की हालत चिंताजनक होने पर डीएम के निर्देश पर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है. महिला के खौफनाक कदम की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है. महिला की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वहीं एसडीएम व सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिहार का रहने वाला है परिवार
बताया जा रहा है कि बिहार थाना क्षेत्र के भदेउरा गांव निवासी केतकी ने गुरुवार दोपहर को अपने 3 बच्चों आर्यन, महक व उन्नति को जहरीला पदार्थ पानी में मिलाकर पिला दिया. बच्चों की हालत बिगड़ते ही केतकी ने भी जहरीला पदार्थ निगल लिया. उसके बाद चारों की हालत बिगड़ गई. ये नजारा देख पड़ोसी के होश उड़ गए. आनन-फानन बच्चों के पिता जगमोहन को घटना की जानकारी दी.
बुजुर्ग मां व बेटा करते हैं मजदूरी
केतकी की सास भी मजदूरी करने के लिए गई हुई थी. बच्चों की बुजुर्ग दादी जल्दी घर पहुंची और पड़ोसियों की मदद से चारों को लेकर सुमेरपुर सीएससी गई. इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के मुताबिक बुजुर्ग मां व बेटा मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे.
परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है. जिससे आर्थिक तंगी व घरेलू कलह घटना का प्रथम कारण माना जा रहा है. डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे ने बच्चों के बेहतर इलाज के सीएमओ को निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एसडीएम बीघापुर व सीओ बीघापुर को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है.
ये भी पढ़ें-