UP Murder Case: उन्नाव (Unnao) में शराब पीने का विरोध करना छोटे भाई को भारी पड़ गया. बड़े भाई ने ईंट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. छोटे भाई की हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ. सनसनीखेज घटना फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ओसियां गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. प्रतिपाल सिंह का बड़ा बेटा करन सिंह सोमवार की सुबह नशे में धुत घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद छोटे भाई जसकरन उर्फ गोला सिंह से विवाद शुरू हो गया.
शराब के नशे में रिश्ते का खून
छोटे भाई के शराब पीने से मना करने पर विवाद और बढ़ गया. गुस्से में बड़े भाई ने ईंट से गोला के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सिर में ईंट लगने से गोला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. पड़ोसियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले गोला दम तोड़ चुका था. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. छोटे भाई को मृत देखकर आरोपी घटनास्थल से भाग निकला. लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने जांच पड़ताल की. लोगों से पूछताछ के बाद शव को अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस को हत्यारोपी भाई तक पहुंचने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
पुलिस की गिरफ्त में बड़ा भाई
सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अंतर्गत ओसिया गांव में हत्या की सूचना मिली थी. करन सिंह ने नशे की हालत में सगे भाई को कहासुनी के बाद ईंट पत्थर से मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर तत्काल फतेहपुर चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. हत्यारोपी भाई करन सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गांव में शांति बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है.