उन्नाव के एक गांव में पिछले 3 दिनों से लापता युवक और युवती का आज गांव के बाहर पेड़ से शव लटकता हुआ मिला. दोनों के शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और शिनाख्त कराकर परिजनों को जानकारी दी है. वहीं परिजनों का शव देखने रे बाद रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस घटना की जानकारी लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है.


परिजनों ने अपहरण की दी थी तहरीर


बता दें कि थाना फतेहपुर 84 के गांव भूटिया के रहने वाले एक युवक और युवती पिछले 3 दिन पहले घर से लापता हो गए थे. देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने थाने में अपरहण की तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था. मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. लेकिन कोई भी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी. आज दोपहर दोनों के शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ में एक ही रस्सी से अलग अलग फन्दों से लटकते मिले. शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों की शिनाख्त की, जिसमें भुटिया गांव की निवासी लड़की और इसी गांव का रहने वाले एक लड़के के रूप में उनकी पहचान की गई.


दोनों के शव फांसी पर लटकते मिले


ज्ञात हो कि घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी तो दोनों परिवारों के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. प्रभारी निरीक्षक राय सिंह यादव ने बताया कि युवक और युवती के शव मिले हैं, परिजनों ने थाने में आईपीसी 363, 366 का मुकदमा पंजीकृत कराया था. उन्होंने बताया कि फांसी पर दोनों के शव लटकते मिले हैं. अब हर पहलुओं पर घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Bipin Rawat Death: CDS रावत और उनकी पत्नी का शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार, कल दिल्ली पहुंचेंगे शव


'तुम दिल्ली आ जाओ, मैं रिसीव कर लूंगा', प्रेमी से मिलने पहुंची नाबालिग दलाल के हाथों बिकी, फिर...