Unnao News: प्रेमिका ने शादी करने से किया इनकार, नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम
Unnao Suicide News: शोभित ने पहले प्रेमिका की फोटो के साथ 'जिंदगी में तेरा होना जरूरी है..' गाने पर रील बनाई और फिर घर से थोड़ी दूर जाकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी.
Unnao News: यूपी के उन्नाव में प्रेमिका ने शादी से इनकार किया तो प्रेमी ने गांव के ही पास फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. युवक का पास के ही गांव की एक लड़की से पिछले छह महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक जब शादी के लिए प्रेमिका से घरवालों से बात करने पहुंचा तो परिजनों ने इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर उसने अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने कई फेसबुक पोस्ट भी किए हैं, जिसमें प्रेमिका पर उसे धोखा देने का आरोप लगाया है. यही नहीं उसने प्रेमिका तस्वीर के साथ एक रील भी बनाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये घटना उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है. जहां रहने वाले शोभित कुमार का दूसरे गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शोभित पहले से ही शादीशुदा था. पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी, लेकिन शादी के एक महीने बात पत्नी अपने मायके चली गई और फिर वापस नहीं आई. मायके से ही पत्नी ने तलाक का मुकदमा डाल दिया और दूसरी शादी कर ली. इधर शोभित दूसरी लड़की से प्यार करने लगा. वो दिन भर फोन पर बात करता था. परिजनों का कहना है कि दोनों शादी करना चाहते थे.
प्रेमिका ने शादी से इनकार किया तो दी जान
शोभित ने जब प्रेमिका से शादी का इजहार किया तो पहले तो वो तैयार हो गई. इसके बाद जब वो रिश्ता लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा तो लड़की और उसके परिजनों दोनों ने ही शादी से इनकार कर दिया. जिससे युवक को गहरा धक्का पहुंचा. शोभित काफी परेशान रहने लगा. इस दौरान कई बार उसने अपने फेसबुक पर लड़की की फोटो शेयर कर उस पर धोखा देने का आरोप लगाया. उसने ये तक कहा कि लड़की ने पैसे के लिए उससे दोस्ती की और बाद में शादी से इनकार कर दिया.
मरने से पहले बनाई रील
मरने से पहले भी शोभित ने प्रेमिका की तस्वीर के साथ 'जिंदगी में तेरा होना जरूरी है..' गाने पर रील बनाई और फिर इसके बाद घर से कुछ दूरी पर गांव में ही खुद को फांसी लगा ली. युवक के फांसी लगाने के बाद गांववाले वहां पहुंच गए और उन्होंने आनन-फानन में उसे उतारा और अस्पताल ले गए. उस वक्त उसकी सांसे चल रही थीं. परिजन उसे उन्नाव के जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
शादी से इनकार पर हुई दुखी
शोभित, दिल्ली में कढ़ाई का काम करता था. पिछले दिनों वो दिवाली की छुट्टी पर आया था. इसके बाद से वो गांव में ही रह रहा था. परिजनों का कहना है कि वो दिनभर अपनी प्रेमिका से बातें करता रहता था, लेकिन जब लड़की ने शादी से इनकार किया तो वो गुमसुम और बहुत दुखी रहने लगा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में क्षेत्राधिकारी पुरवा दीपक सिंह ने बताया कि गांव वालों ने शोभित को फंदे से उतार कर सीएचसी पुरवा में भर्ती करवाया था, हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया गया. जहां उपचार के दौरान शोभित की मौत हो गई. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक जांच में यह निकाल कर आया है कि शोभित की प्रेमिका ने शादी से मना किया जिसके चलते शोभित ने फांसी लगा ली. मामला आत्महत्या का है.