Unnao Death: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवक की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सड़क को जाम कर दिया. कुछ दिन पहले युवक को पड़ोसी गांव की युवती ने बुलाया था, जिसके बाद युवती के परिजनों से उसे पीट-पीटकर अधमरा कर फेंक दिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद युवके के परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया.
बताया जा रहा है कि कोतवाली पुरवा क्षेत्र के निहाल खेड़ा के मजरा मिर्रीकला के रहने वाले भिखालाल ने आरोप लगाया है कि उनके 17 साल के बेटे शिवम् को 27 मई को मदारी खेड़ा गांव में रहने वाली एक युवती ने फोन कर बुलाया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद उसे मरणासन्न हालत में फेंक भाग गए.
इलाज के दौरान युवक की मौत
युवक के परिजनों को जब सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां पिछले बीस दिन से इलाज चल रहा था. रविवार को हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने पुरवा कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मृत्यु का कारण बिलाइट्रल इफेक्ट लंग डिसीस शॉक एंड सेप्टासिमिया पाया गया. जिसके बाद सोमवार को दोपहर पोस्टमार्टम हाउस से शव मिलने के बाद परिजनों ने मिर्री कला सोहरामऊ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया. जाम लगने से यातायात प्रभावित हो गया.
घटना की जानकारी पुरवा कोतवाली पुलिस को मिली. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी पूर्व सोमनाथ विश्वास, कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. जिसके बाद उन्होंने लड़की के घरवालों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग की. पुलिस के आश्वासन के बाद शव को रास्ते से हटाया गया.
क्षेत्राधिकार पूर्व सोमेंद्र विश्वास ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया है. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Meerut News: मेरठ में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, शिकायतों के बाद 37 लाइन हाजिर, मचा हड़कंप