UP News: बेजुबान कुत्तों को बेरहमी से मारते रहे युवक, दोनों की मौत, मेनका गांधी ने दिए एक्शन के निर्देश
Unnao News: इस घटना को लिए बेजुबान फाउंडेशन की सदस्य प्रतिभा शुक्ला की तहरीर पर तीन आरोपी युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Unnao Dog Died: उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी क्षेत्र के अखलॉक नगर गांव में शनिवार रात दो कुत्तों को कुछ युवक डंडों से पीटते हुए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में दिखाई दिए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस घटना में एक कुत्ते की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि दूसरे कुत्ते की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हुई. बेजुवानों की मौत की खबर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी (Maneka Gandhi) तक पहुंची. उन्होंने सीधे गंगाघाट इंस्पेक्टर से बात की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
इलाज के दौरान बेजुबान कुत्तों की हुई मौत
इस वीडियो के आधार पर बेजुबान फाउंडेशन की सदस्य प्रतिभा शुक्ला की तहरीर पर तीन आरोपी युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल कुत्ते का इलाज कानपुर फजलगंज में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फाउंडेशन के संचालक विवेक तिवारी अपनी टीम के साथ गंगाघाट कोतवाली पहुंचे. इंस्पेक्टर राजकुमार से कार्रवाई की मांग की है, इसके साथ ही पोस्टमार्टम कराने को कहा. वहीं शाम पांच बजने के कारण डॉक्टरों ने अगले दिन पोस्टमार्टम करने की बात कही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी ने कही कार्रवाई की बात
वहीं बेजुबान दो कुत्तों की मौत का संज्ञान सुल्तानपुर सांसद व बीजेपी नेता और पर्यावरणवादी मेनिका गांधी ने लिया. उन्होंने फाउंडेशन के माध्यम से गंगाघाट कोतवाल राजकुमार से बात की और कहा कि ऐसे आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. इसके साथ ही जल्द गिरफ्तारी की जाए. बता दें कि मेनिका गांधी का बेजुवान पशुओं और पर्यावरण से बेहद लगाव हैं. उन्होंने संजय गांधी एनिमल केअर सेंटर की स्थापना की है, जिसकी मॉनीटरिंग खुद करती हैं.
Noida Schools Closed: नोएडा में 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, इस वजह से लिया गया फैसला