Unnao Youth Lodged Lahore Jail: उत्तर प्रदेश के उन्नाव का एक युवक पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है. उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का रहने वाला युवक पिछले तीन साल पहले घर से निकला और वापस नहीं लौटा. परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. अब तीन साल बाद अब पाकिस्तान दूतावास ने भारतीय दूतावास से जानकारी मांगी है और लाहौर जेल में बंद होने की बात बताई है. राजस्व और पुलिस की जांच में युवक के यहीं पर रहने की पुष्टि हुई है. अब इसके बाद युवक की पत्नी और मां ने सरकार से उसे वापस लाने की गुहार लगाई है.
कोतवाली क्षेत्र के अक्रमपुर स्तिथ सुलतानखेड़ा वार्ड नंबर 48 के रहने वाले सूरजपाल (45) पुत्र उमाशंकर मानसिक रूप से परेशान रहता था. जिसका कानपुर के एक निजी डॉक्टर से उपचार भी चलता था. मानसिक परेशानी के चलते वह कभी-कभी घर से निकल जाता था और एक दो दिनों बाद वापस लौट आता था. लेकिन करीब तीन साल पहले वह घर से निकला तो वापस ही नहीं लौटा. जिसके बाद उसकी पत्नी सुरजा देवी (45) व बेटा पिन्टू (18) ने काफी दिनों तक आस पास गांव, रिश्तेदारों के यंहा जाकर जानकारी हासिल की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. थक हार कर परिजनों ने उम्मीद छोड़ दी और 18 नवंबर 2020 को पिता उमाशंकर की भी मौत हो गई. जिससे परिवार पर जिम्मेदारियां ओर बढ़ गई.
अब तीन साल बाद पाकिस्तान एंबेसी ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया है. जिसमें सूरजपाल को लेकर पूरी जानकारी मांगी है. एंबेसी ने जानकारी दी है कि बिना किसी पासपोर्ट और अनुमति के पाकिस्तान की सीमा प्रवेश करने के जुर्म में सूरजपाल को लाहौर जेल में बंद रखा गया है. यदि वह मानसिक रूप से परेशान है या विक्षिप्त है तो इसकी पूरी जानकारी दें. दूतावास ने संबंधित जिले को पत्र भेजकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है. फिलहाल जांच के बाद रिपोर्ट भेजी जाएगी और उसके बाद आगे की कार्यवाही दूतावास तय करेगा.
पति की तलाश में वाघा बॉर्डर जा चुकी है पत्नी
वैसे तो भारत और पाकिस्तान की सीमा को पार करना मामूली बात नहीं है लेकिन मानसिक परेशान सूरज उन्नाव से पाकिस्तान की सीमा कैसे पार कर गया यह बड़ा सवाल है. अब देखना यह होगा कि भारतीय दूतावास इस पूरे मामले में सूरज की कितनी मदद करेगा और वह पाकिस्तान से कब रिहा होगा. बताया जा रहा है विभाग की ओर से की गई जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है करीब एक साल पहले पत्नी सुरजा देवी अपने पति की तलाश में वाघा बॉर्डर तक जा चुकी हैं. हालांकि उस वक्त क्या हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पत्नी सुरजा देवी ने बताया कि यहां पर पुलिस आई पूछा तुम्हारा पति गायब है हमने कहा गायब है हमें फोटो दिखाया तो हम पहचान गए. उन्होंने कहा कि मेरा पति पाकिस्तान में है पीएम मोदी और सीएम योगी मेरे पति को पाकिस्तान से ले आएं. जब कोई मेरे पास नहीं है तो मैं किसके साथ जाऊं.
मां की रो-रो कर हुईं आंखें खराब
वहीं युवक की मां ने बताया कि 3 साल हो गए बेटे को नहीं देखा. पाकिस्तान में हमारा बेटा है बेटे की बहुत याद आती है रो-रो कर आंखें खराब हो गई हैं. सीएम योगी और पीएम मोदी हमारे बेटे को ला दें. एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक का नाम सूरजपाल है और उनके नाम से जमीन है. इसके साथ ही उनकी पत्नी है और उनके बच्चे हैं. नागरिकता के बारे में जानकारी मांगी गई थी, चिट्ठी लिखकर रिपोर्ट तलब की गई है. जल्द ही पूरी जानकारी एंबेसी भेजी जाएगी.