Unnao News:विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की हुई मौत, सीएम आवास के पास युवक ने की थी आत्मदाह की कोशिश
UP: सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के पास 26 अप्रैल को आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक आनंद मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक ने बीजेपी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आग लगा ली थी.
![Unnao News:विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की हुई मौत, सीएम आवास के पास युवक ने की थी आत्मदाह की कोशिश Unnao Youth who threatened to kill MLA Bambalal Diwakar died uttar pradesh news ANN Unnao News:विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की हुई मौत, सीएम आवास के पास युवक ने की थी आत्मदाह की कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/bbb1c30f16e5322694ae6ac3dd06b50a1683084360666658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unnao Crime News: उन्नाव (Unnao) के सफीपुर से बीजेपी (BJP) विधायक बंबालाल दिवाकर (Bamba Lal Diwakar) को हत्या की धमकी देने वाले और मुख्यमंत्री आवास के सामने 26 अप्रैल को आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. सोमवार को देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने विधायक बंबालाल कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के मनाने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए. पुलिस फोर्स की मौजूदगी में परियर घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के पास 26 अप्रैल को आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक आनंद मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. आत्मदाह के प्रयास के बाद युवक ने बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आग लगा ली थी. युवक आनंद मिश्रा उन्नाव का ही रहने वाला था. वहीं युवक ने 22 अप्रैल को उन्नाव एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन कर जुलाई महीने में सफीपुर से बीजेपी विधायक बंबालाल को गोली मारने की बात कही थी.
युवक का किया अंतिम संस्कार
सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया की आत्मदाह करने वाले युवक आनंद मिश्रा का मंगलवार को परियर घाट में अंतिम संस्कार किया गया . आपको बता दें कि उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी के रहने वाले युवक ने बीती 22 अप्रैल को एसपी उन्नाव के सीयूजी नंबर पर फोन कर सफीपुर से बीजेपी विधायक बंबालाल दिवाकर को जुलाई महीने में गोली मारने की धमकी दी थी. बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस युवक को खोज रही थी, लेकिन युवक पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. वहीं युवक ने 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लिया. इसमें युवक बुरी तरह झुलस गया. युवक को सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने तुरंत अस्पताल भिजवाया था. इसके बाद सोमवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद मृतक आनंद के परिवारजनों को उसकी मौत की सूचना दी गई.
UP Politics: निकाय चुनाव के बीच अखिलेश यादव को याद आईं मायावती, BSP पर किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)