Unnao News: यूपी के उन्नाव (Unnao) में गंगा (Ganga) नहाने आये 7 किशोर पानी में बह गए, इनमें से 3 को तो बचा लिया गया लेकिन 4 किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई. ये सभी दोस्त ईद (Eid) मनाने की बात कहकर घर से निकले थे और फिर शुक्लागंज (Shuklaganj) के पुराने यातायात पुल के नीचे गंगा स्नान करने लगे. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किशोरों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


गंगा में नहाने आए 7 दोस्त डूबे



खबर के मुताबिक कानपुर (Kanpur) श्याम नगर नेहुरा गांव में रहने वाले सात दोस्त घर से ईद का त्योहार मनाने की बात कहकर निकले थे. इन सातों लड़कों के नाम अर्सलान अंसारी (17), आकिद (16), आयास (16), रेहान (17), हमजा (15), शाहिद (13) और मोहम्मद जैद (14) हैं. ये सातों दोस्त साइकिल से घूमते हुए शुक्लागंज के पुराने यातायात पुल के नीचे पहुंच गए और फिर वहां जाकर गंगा में स्नान (Bath In Ganga) करने लगे. इस दौरान अर्सलान गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक सभी गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. 

 

गोताखोरों ने 3 युवकों की ऐसे बचाई जान

इन सातों को डूबते देख तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आनन फानन तट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी. जहां गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर जैद, शाहिद और हमजा को किसी तरह सकुशल बाहर निकल लिया. वहीं अर्सलान, आकिद, अयास और रेहान गहरे पानी में चले गये. जिससे उन्हें ढूंढने के लिये गोताखोरों ने काफी मशक्कत की. शाम करीब सवा पांच बजे गोताखोरों ने अर्सलान और आकिद का शव गंगा से बाहर निकाला. जिसके बाद छह बजे आयास और रेहान का शव बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. 

 


 

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस घटना की जानकारी पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने चारों के शव कब्जे में ले लिए और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, गंगाघाट कोतवाली राकेश कुमार गुप्ता भी फोर्स के साथ पहुंच गए.  अपर एसपी शशि शेखर ने बताया कि कानपुर नगर के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. चारों शव को कानपुर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. ये क्षेत्र कानपुर नगर में आता है हम मानवीय दृष्टि से उनकी मदद कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें-