कानपुर: हड़ताल के दौरान बाइक लादने के लिए हो रहा एंबुलेंस का इस्तेमाल, वीडियो हुआ वायरल
यूपी के कानपुर जिले में हड़ताल के बीच एंबुलेंस के बेजा इस्तेमाल का मामला सामने आया है. एंबुलेंस में लदी बाइक का वीडियो वायरल हो रहा है.
Kanpur News: यूपी में सरकारी एंबुलेस चालकों की हड़ताल जारी है. हड़ताल के दौरान एंबुलेंस के बेजा इस्तेमाल के मामले भी सामने आ रहे हैं. कानपुर में बाइक लदी एंबुलेंस का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, ऐसा भी मामला सामने आया है जहां वैकल्पिक व्यवस्था वाले एंबुलेंस ड्राइवर मरीजों को अस्पताल के गेट पर छोड़कर भाग जा रहे हैं. हालांकि, सीएमओ ने इसके पीछे संविदा पर तैनात रहे एंबुलेंस चालकों का हाथ बताया है.
मामला कानपुर के काशीराम अस्पताल का बताया जा रहा है. घटना के दो वीडियो वायरल हुए हैं. जिनमें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लाए गए ड्राइवर एंबुलेंस के भीतर बाइक डालते हुए दिख रहे हैं. यही नहीं काशीराम अस्पताल के ही बताए जा रहे दूसरे वायरल वीडियो में एक होमगार्ड अपनी बाइक को एंबुलेंस के भीतर लादता हुआ साफ दिख रहा है.
एक और वीडियो सामने आया है जिसमें यशोदा नगर के गोपाल नगर का रहने वाला विनोद निषाद 108 नंबर पर कॉल करके सहायता मांगता है. विनोद को तेज बुखार था. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ड्राइवर विनोद को अस्पताल के गेट पर छोड़कर ही भाग गया.
बता दें कि यूपी के सभी जिलों में संविदा पर एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं. चालकों सरकार से अपनी मांगें माने जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कार्रवाई के तहत प्रदेश भर में 570 से ज्यादा संविदा एंबुलेंस चालकों को हटाया गया है बावजूद इसके यह सभी अपनी मांगों पर अढ़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: