Unnao News: उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आर्म्स की सप्लाई करने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
उन्नाव पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश कर उसके पांच सदस्यों को अरेस्ट किया है. यह गैंग दहशत फैलाने के लिए अवैध हथियारों की सप्लाई करता था. अभी इसके सरगना की तलाश जारी है.
UP News: उन्नाव पुलिस (Unnao Police) और स्वात टीम (SWAT Team) ने एक अंतर-जिला गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग दहशत फैलाने के लिए असलहों की सप्लाई करता था. पुलिस को युवकों से असलहा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने आधी बनी बंदूकें भी बरामद की हैं. बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश राय और स्वात प्रभारी प्रदीप कुमार को यह जानकारी मिली थी इस गैंग के सदस्य असलह की भारी खेप लेकर आ रहे हैं और उसी आधार पर कार्रवाई की गई.
पकड़े गए युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
संयुक्त टीम शीतला मंदिर के नजदीक पहुंची और पांच लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इनकी पहचान बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रहने वाले रघुवीर पटेल, तय्यब, अमरेश, सुभाष, पप्पू के रूप में हुई है. उनके पास से तमंचा, कारतूस और अधबनी बंदूक बरामद की गई है. बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि बांगरमऊ पुलिस और स्वात टीम को बड़ी सफलता मिली है. अभी पकड़े गए आरोपियों के सरगना की भी तलाश की जा रही है. आज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा.
UP News: मौलाना तौकीर रजा की विपक्ष को नसीहत- 'ममता बनर्जी को बनाएं पीएम का चेहरा, वरना...
उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया, 'हमारी एसओजी टीम और बांगरमऊ थाने की जो टीम हैं दोनों ने चेकिंग के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 10 अवैध तमंचा और 18 कारतूस बरामद किए गए हैं. ये असलह बाहर से खरीद कर यहां महंगे दामों में बेचते हैं. असलहा सगगना की खोज जारी है. इस संबंध में गहराई से छानबीन की जा रही है. असलहा तस्करी में अन्य जनपदों के भी लोग शामिल हैं.'
ये भी पढ़ें -
Kanpur News: पुलिस कमिश्नर के पीआरओ ने खरीदी गैंगस्टर की बुलेट, जेल भी जा चुका है दरोगा