एबीपी गंगा। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक हुई। इसमें दो टूक जवाब दिया गया कि यह भारत का आंतरिक मामला है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 का मामला, देश का आंतरिक मामला है। बता दें कि पाकिस्तान के अनुरोध पर जम्मू-कश्मीर को लेकर चीन ने यह बैठक बुलाई है।


पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, "हमारी राष्ट्रीय स्थिति थी और अभी भी यही है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 से संबंधित मामला पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है।"


देखें संबंधित वीडियो

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'इनमें कोई बाहरी प्रभाव नहीं है, भारत सरकार और हमारे विधायी निकायों द्वारा हाल ही में लिए गए निर्णयों का मकसद है कि यह सुनिश्चित हो सके कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में सुशासन को बढ़ावा मिले, हमारे लोगों का सामाजिक आर्थिक विकास हो।'


अकबरुद्दीन ने कहा, 'हम धीरे-धीरे पाबंदियों को हटा रहे हैं। अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि जबतक आतंक खत्म नहीं होता, पाकिस्तान से बातचीत नहीं होगी। जिहाद की बात करके पाकिस्तान हिंसा भड़का रहा है। उन्होंने कहा कि क्या पिछले 10 दिन में कश्मीर में कोई बड़ी घटना देखी है?