आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां आंबेडकर विश्वविद्यालय के बाहर नौसिखिया ने कार दौड़ा दी। नौसिखिया ने हेल्प डेस्क पर लाइन में लगे पांच छात्रों को टक्कर मार दी और भागने लगा। इसी दौरान पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक अब तक इस मामले में  पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। आरोपी कार सवार मैनपुरी का रहने वाला है।


बेकाबू कार ने मारी टक्कर


घटना गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे की है। विश्वविद्यालय की हेल्प डेस्क के बाहर छात्र-छात्राओं की लंबी लाइन लगी थी। तभी रोड पर खड़ी कार अचानक तेज रफ्तार में आगे बढ़ी और बेकाबू हो गई। कार लाइन में लगे छात्र-छात्राओं को टक्कर मारते आगे निकल गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। टक्कर से चार छात्र और एक छात्रा चोटिल हो गए। पुलिस ने पीछा करके सुल्तानगंज चौराहे के पास कार को रोक लिया। इसके बाद कार को जब्त कर लिया।


डिग्री लेने आए थे कार सवार


पुलिस के मुताबिक कार मैनपुरी के रहने वाले विशाल की थी। कार को उसका दोस्त अंकित चला रहा था। वह कार ठीक से चलाना नहीं जानता था। गलत गेयर डालकर एक्सीलेटर पैर से दब गया और कार तेज स्पीड में आगे बढ़ गई। छात्रों के कार की चपेट में आने के बाद आगे विशाल कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और वह भागने की तैयारी में था, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। कार सवारों ने पुलिस को बताया कि वे मैनपुरी से  विश्वविद्यालय डिग्री लेने आए थे।