बलिया: यूपी के बलिया जिले में बांसडीह क्षेत्र की रहने वाली एक निरक्षर किशोरी के बैंक खाते में 10 करोड़ रुपये जमा होने से सनसनी फैल गई. किशोरी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई का अनुरोध किया है.


बांसडीह इलाके के रूकूनपुरा गांव की सूबेदार साहनी की पुत्री सरोज ने मंगलवार को बताया कि उसका इलाहाबाद बैंक की बांसडीह शाखा में खाता हैं. वह कल खाते में लेनदेन करने बैंक पहुंची तो बैंक कर्मियों ने बताया कि उसके खाते में जमा धनराशि नौ करोड़ 99 लाख 4736 रूपये है. इस जानकारी के बाद किशोरी के होश उड़ गये. सरोज बांसडीह कोतवाली पहुंची और पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी.


पुलिस मामले की छानबीन कर रही है


सरोज ने शिकायती पत्र में कहा है कि इलाहाबाद बैंक में साल 2018 में उसका खाता खुला है. दो वर्ष पूर्व ही कानपुर देहात जनपद के पाकरा गांव के नीलेश कुमार नाम के व्यक्ति ने उसे फोन कर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर आधार कार्ड और फोटो देने को कहा जो उसने उसे दिये गये पते पर भेजे थे. उसे नहीं मालूम कि वह धन कहां से आया है.


सरोज ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि नीलेश के जिस मोबाइल नम्बर से उसकी बातचीत होती थी वह अब स्वीच ऑफ बता रहा है. इलाहाबाद बैंक की बांसडीह शाखा के प्रबंधक सरोज कुमार सिंह ने बताया कि सरोज के खाते में दस-बीस हजार करके कई बार राशि जमा हुई और निकले हैं. बांसडीह कोतवाली के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अभी से चुनावी तैयारियों में जुटी बसपा, संगठन में किए बड़े बदलाव, जानिए किसका बढ़ा कद


किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने पूछे ये सवाल