लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी 100 सेवा बुधवार देर रात तकनीकी खामियों के चलते बाधित रही, जिसके चलते लोगों को पुलिस की मदद के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद ही इस तकनीकी खामी को दुरस्त कर लिया गया। प्रदेश की जनता अब पुलिस की सहायता के लिए 100 डायल कर संपर्क कर सकती है। यूपी 100 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस नंबर के ठीक होने की जानकारी दी गई है। इस ट्वीट में कहा गया है कि यूपी 100 की सेवाएं पुनः निर्बाध रूप से उपलब्ध हैं, आप किसी भी आकस्मिक सहायता हेतु यूपी 100 की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।





गौरतलब है कि इससे पहले यूपी 100 सेवा के बाधित होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस प्रशासन की तरफ से 100 की जगह शिकायतों के लिए 1073 नंबर पर संपर्क के लिए कहा गया था। इस ट्वीट में कहा गया था कि आपातकालीन सहायता के लिए 1073 डायल करें, अथवा निम्‍न माध्‍यमों से हमसे सम्‍पर्क करें।