UP Pre- Board Exam News: उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी कल से 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परिक्षाएं शुरू हो जाएंगी. साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी स्कूलों को 20 जनवरी तक 10वीं और 12वीं की ये परिक्षाएं पूरी कराने के लिए कहा गया है. प्री बोर्ड परिक्षाओं के बाद 21 जनवरी से प्रैक्टिकल परिक्षाएं भी शुरू होंगी. इन  परिक्षाओं को भी चार दिन के भीतर कराने के लिए कहा गया है.


यूपी बोर्ड के सामने है ये बड़ी चुनौती
ऐसे में यूपी बोर्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वो किस तरह से इन  परिक्षाओं को पूरा कराएगा. इससे भी बड़ी मुश्किलें छात्रों के सामने खड़ी हो गई हैं. क्योंकि उनके कई सबजेक्ट के कोर्स अभी भी पूरे नहीं हो पाएं है. दरअसल इस बार  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अकैडमिक कलेंडर में बदलाव करते हुए इसे जारी किया है. इसकी वजह से ही स्कूलों को ये परेशानी हो रही है.


कई स्कूलों में कोर्स अभी तक नहीं हुए हैं पूरे
स्कूलों के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये है कि अभी तक कई स्कूलों ने अपने यहां अभी तक कोर्स पूरा नहीं करवाया है. दूसरी ओर अब स्कूलों के पास इतना भी समय नहीं बचा है कि वो एक्सट्रा क्लासेज संचालित कर पाएं. वहीं छात्रों के सामने मुश्किलें ये हैं कि पूरा जनवरी प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल की परिक्षाओं में निकल जाएगा. इसके चलते छात्रों के भी परिक्षा की तैयारी लिए समय नहीं मिल पाएगा.


प्रैक्टिकल परिक्षाओं के मार्क्स वेबसाइट पर करने होंगे अपलोड
बता दें  25 जनवरी तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित होने वाले सभी स्कूलों को 25 जनवरी तक परिषद की वेबसाइट पर प्रैक्टिकल परिक्षाओं के मार्क्स अपलोड करने होंगे. जो स्कूल दी हुई तारीख तक प्रैक्टिकल परिक्षाओं के मार्क्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं करेंगे या इसमें किसी भी तरह की चूक की जाएगी तो उसके जिम्मेदारी स्कूलों के प्रिंसीपल्स की होगी.


Mahila Naga Sadhu: कौन से वस्त्र धारण करती हैं महिला नागा साधु, इन्हें किन नामों से पुकारा जाता है? बेहद रहस्यमयी है जिंदगी