UP 10th Board Result 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला उन्नाव(Unnao) में खुशी का माहौल है, इस जिले में दो छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाया है. यूपी बोर्ड (UP Board) के घोषित हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट में हाईस्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा (Aastha Mishra) ने 97.3 फीसदी अंक लाकर यूपी में 5 वीं रैंक हासिल की है. वहीं हाईस्कूल में ही उत्कर्ष पटेल (Utkarsh Patel) ने 97% अंक लाकर यूपी में 7 वीं रैंक हासिल की है. उन्नाव की बेटी व बेटे ने टॉप टेन में स्थान बनाकर प्रतिभा का प्रदेश स्तर पर परचम फहराया है. मेधावियों का सपना आईएएस बनकर माता- पिता का नाम रोशन करना है. इसके अलावा वे समाज के गरीब लोगों की मदद करना चाहते है। परिणाम घोषित होने के बाद मेधावियों के घर जश्न का माहौल है.



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया है. बोर्ड के घोषित परिणाम में एक बार फिर उन्नाव की मेधावी छात्र और छात्रा ने टॉप टेन सूची में स्थान हासिल कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्नाव के गंगाघाट में संचालित गंगा प्रसाद महतो सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा आस्था मिश्रा, जो कि एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी है. सभी मुश्किलों को मात देते हुए आस्था ने हाईस्कूल में 97.3 % अंक लाकर यूपी में 5 वीं रैंक हासिल की है.  छात्रा के घर जश्न का माहौल है.


UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज, डिजिलॉकर की मदद से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट


आईएएस बन करेगी समाज सेवा
वहीं आस्था मिश्रा ने कहा कि वह IAS बनकर माता-पिता का सपना पूरा करेंगी. आईएएस बनने की वजह पर छात्रा ने कहा कि आईएएस बनकर समाज सेवा बेहतर तरीके से कर सकेगी. आस्था ने छात्रों से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की है. छात्रा ने माता-पिता व गुरुजनों को अपना आदर्श बताया है.


उन्नाव के बीघापुर तहसील क्षेत्र के बीघापुर कस्बा में लक्ष्मी नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र उत्कर्ष पटेल अब आम से खास हो चुके हैं. हाईस्कूल में उत्कर्ष पटेल ने 97 फीसद नम्बर लाकर यूपी में 7 वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. मेधावी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. उत्कर्ष पटेल ने अपनी सफलता का राज घर पर 6 से 7 घंटे पढ़ाई को बताया है.