UP Board Result 2022: भदोही जिले (Bhadohi District) में यूपी बोर्ड के रिजल्ट का छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार था. राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का रिजल्ट शनिवार दोपहर बाद जारी हो गया. जिले के होनहारों ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. जनपद के बीवी इंटर कॉलेज नई बाजार की यशि गुप्ता (Yashi Gupta) ने 93 फीसदी अंक प्राप्त कर हाई स्कूल और श्री नारायण इंटर कॉलेज कोनिया धनतुलसी की साक्षी सिंह (Sakshi Singh) ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इटरमीडिएट में टॉप किया है.


हाई स्कूल में 90.67 फीसदी और इंटर में 84.18 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. दोपहर करीब 2 बजे हाई स्कूल और 4 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने पर होनहारों के चेहरों पर खुशियां दिखने लगीं. हाई स्कूल में बीवी इंटर कॉलेज नई बाजार की छात्रा यशि गुप्ता ने 93 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया. सरस्वती शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज असईपुर के सुजीत कुमार 92.83 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहे जबकि काशी कृषक इंटर कॉलेज गोहिलांव के दीपक प्रजापति 92.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.


देश के लिए कुछ बड़ा करने का है इरादा


यशी ने बताया कि वह हर दिन 10-12 घंटे पढ़ाई किया करती थीं. हालांकि पढ़ाई लिखाई के अलावा वह खेल-कूद पर भी ध्यान देती थीं. उन्होंने कहा कि खेल-कूद से दिमाग पर भारीपन नहीं रहता और इससे पढ़ाई में फायदा होता है. उन्होंने बताया, ' मुझे जो सफलता प्राप्त हुई उसमें मां का बहुत योगदान था. शिक्षकों और प्रिंसिपल सर ने भी मेरी खूब मदद की. बस इतना कहूंगी की देश और देश वासियों के लिए कुछ बड़ा करना है.'


Haldwani में भू-माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी, प्रशासन ने जमीन खाली कराने के लिए बनाई ये प्लानिंग


NEET की तैयारी कर रही हैं साक्षी
वहीं, 12वीं टॉपर साक्षी ने बताया कि वह बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना पाले हुए हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे आसपास बहुत समस्याएं है, मरीज परेशान रहते हैं लेकिन उन्हें सही सुविधा नहीं मिलती. उन्हें दर्द में सिसकियां लेते जब देखती हूं तो बहुत कष्ट होता है, इसलिए शुरू से ही मैं डॉक्टर बनना चाहती थी.'


ये भी पढ़ें -


UP Breaking News Live: यूपी में उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज, आजमगढ़ में सीएम योगी ने की जनसभा