UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस अफसरों का तबादला, लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी हटाए गए
यूपी में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है, प्रदेश में 11 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी हटाए गए और कुलदीप मीणा सीडीओ बिजनौर बनाए गए.
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने यह जानकारी दी. तबादले की लिस्ट के अनुसार लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह अब लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त होंगे. इस लिस्ट के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का स्थानांतरण आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव और उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के तौर पर किया गया है.
सरकार ने इंद्रमणि त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया जबकि भूगोल एवं खनन विभाग के सचिव रोशन जैकब को लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है. कार्मिक विभाग के मुताबिक लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार को नगरीय विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही गिरिजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है और कुलदीप मीणा सीडीओ बिजनौर बनाए गए हैं. वहीं संजय कुमार मीणा सीडीओ गोरखपुर बनाए गए और वंदना त्रिपाठी को विशेष कार्य अधिकारी नोएडा की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा राजेंद्र पेंसिया विशेष सचिव नगर विकास विभाग बने हैं.
यहां देखें 11 आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट
Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के आरोपी शाह आलम के घर पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा, मकान पर चल सकता है बुलडोजर!
बता दें कि लखनऊ में नगर आयुक्त के पद पर बने अजय कुमार द्विवेदी व लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे अक्षय त्रिपाठी काफी समय से अपने पद पर हैं. इनके उपर समस्याओं से जुड़े कई आरोप भी लग चुके हैं. माना जा रहा है काफी समय से मिल रहीं शिकायतों के बाद प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है.
Watch: मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से फंस गए दो युवक, मुश्किल से बची जान, देखें वीडियो