UP News: यूपी में एक बार फिर से 11 आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला कर दिया गया है. देवरिया (Deoria) के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा को डीआईजी (DIG) बनने के बाद पीएसी मुख्यालय लखनऊ (Lucknow) भेजा गया है. जबकि बुलंदशहर (Bulandshahr) के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को वाराणसी (Varanasi) कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त ( ACP) बनाया गया है. वहीं रायबरेली (Raebareli) पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार अब बुलंदशहर के एसएसपी बनाए गए हैं.


इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी
इसके अलावा अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को रायबरेली एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा का भी तबादला कर दिया गया है, अब उनको अंबेडकरनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक कार्मिक तेज स्वरूप सिंह को कानपुर आउटर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जबकि कानपुर कमिश्नरेट के डीसीपी संकल्प शर्मा को देवरिया का एसपी बनाया गया है. 


UP Politics: कपिल सिब्बल और जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने के पीछे ये है सपा का प्लान! अखिलेश यादव साध रहे 2024 के समीकरण


वाराणसी कमिश्नरेट का तबादला
वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुमार सिंह को पीएसी लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है. मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. उनको पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया. जबकि हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित का तबादला कर मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अलीगढ़ ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल हमीरपुर के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं.


इससे पहले भी मुनिराज को गाजियाबाद का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. पहले उनके पास गाजियाबाद एसएसपी (SSP) का अतिरिक्त प्रभार था. पलाश बंसल को भी अलीगढ़ (Aligarh) ग्रामीण की जिम्मेदारी मिली थी. 


ये भी पढ़ें-


Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत