IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 11 सीनियर अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस तबादले के बाद लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को बदला गया है. इसके अलावा रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नरायन सिंह का तबादला कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो कुछ और अधिकारियों का तबादला जल्द हो सकता है.


इस तबादले के बाद बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद्र मीना को अब उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. इसके अलावा लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस. बी. शिराडकर को अब लखनऊ का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद प्रतीक्षारत अपर पुलिस महानिदेशक बिनोद कुमार सिंह का भी तबादला किया गया है.


आईपीएस बिनोद कुमार सिंह को अब उत्तर प्रदेश के साइबर क्राइम का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. जबकि यूपी के पुलिस आवास निगम के अपर पुलिस महानिदेश प्रकाश डी. का भी तबादला किया गया है. उनका तबादला कर उन्हें रेलवे का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. प्रकाश डी. से पहले जय नरायन सिंह के पास रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक पद की जिम्मेदारी थी.


UP Politics: मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 'अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई होती रहनी चाहिए'


इनका भी हुआ तबादला
इनके अलावा यूपी के विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एल वी. एंटनी देव कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें अब उत्तर प्रदेश सीबीसीआईडी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. इसके अलावा लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अमरेंद्र कुमार सेंगर का तबादला कर उन्हें अब पुलिस कमिश्नरेट का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है.


वहीं यूपी सुरक्षा के अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल को यूपी के विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का तबादला कर दिया गया है. उन्हें अब बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है.