UP Board Result 2022: यूपी की 12वीं बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) में बाराबंकी (Barabanki) के तीन होनहार छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है. जिले के साईं इंटर कालेज के छात्रों ने प्रदेश में दूसरा, चौथा और छठा स्थान प्राप्त किया है. योगेश प्रताप सिंह (Yogesh Pratap Singh) ने 95 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और अभिमन्यु वर्मा (Abhimanyu Verma) ने 94 प्रतिशत अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है. जिले के एक अन्य स्टूडेंट प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)ने भी टॉप-10 में जगह बनाई है. प्रवीण को 93.04 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं और वह छठे पायदान पर रहे. 


आईएएस बनना चाहते हैं योगेश


 योगेश ने बताया कि इस सफलता में कॉलेज,टीचर्स और परिवार के अलावा उनके दोस्तों का भी योगदान रहा है. वह हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे.  ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले योगेश ने बताया कि गांव से शहर जाकर पढ़ने के लिए वित्तीय रूप से मजबूत होना चाहिए. वह पिछले 2 वर्षों से बाराबंकी जिला मुख्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. योगेश ने एबीपी गंगा को बताया कि उन्होंने शुरुआती पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र में रहकर की.  योगेश यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं और उन्होंने 8-9वीं क्लास में ही यह तय कर लिया था. योगेश के पिता किसान हैं जो कि बीमार रहते हैं. योगेश के भाई सुरेश ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. 


चौथी रैंकिंग लाने वाले अभिमन्यु का यह है सपना


साईं इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक और छात्र अभिमन्यु वर्मा को चौथी रैंकिंग मिली है, वह छेदा नगर गांव में रहते हैं. उन्होंने एबीपी गंगा को बताया कि उनके पिता किसान हैं. अभिमन्यु ने बताया कि वह नीट और यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी साथ-साथ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह हर रोज 12-14 घंटे पढ़ाई करते थे. 


Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी


छठी रैंकिंग लाने वाले प्रवीण के पिता हुए भावुक
छठी रैंकिंग लाने वाले प्रवीण कुमार यादव भी साईं इंटर कॉलेज के छात्र हैं. उनके पिता शिक्षा मित्र हैं. मीन नगर के रहने वाले प्रवीण ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के लिए शहर में किराए का कमरा ले रखा है. अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं. प्रवीण आगे यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, प्रवीण के पिता से बात की तो वह भावुक हो गए और कहने लगे कि बच्चों की पढ़ाई के दौरान आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है.


ये भी पढ़ें -


Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ विरोध मामले में नौ कोचिंग संचालक समेत अलीगढ़ में 35 गिरफ्तार, पुलिस ने दी अहम जानकारी