UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर पुलिस प्रशासन में फेरबदल किया गया है. जिसके तहत 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं तो वहीं नए साल पर प्रमोशन पाने वाले 14 अधिकारियों को तैनाती मिल गई है. प्रमोशन पाने वाले अधिकारी यथावत ही बने रहेंगे. यानी वर्तमान समय में जहां उनकी तैनाती थी उन अधिकारियों को वहीं प्रमोट किया गया है.
जिन अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन दिया गया है. उनमें आईपीएस समीर सौरभ को प्रयागराज का पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी बनाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ मो. इरफान अंसारी अब पुलिस अधीक्षक लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे. आईपीएस रश्मि रानी को अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है. श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ, राजेश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती दी गई है,
आईपीएस विश्वजीत श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, अमृता मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, मायाराम वर्मा को पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर, IPS धर्मवीर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ, अजय कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, अरविंद चतुर्वेदी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सतर्कता लखनऊ, दिनेश सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ (मेडिकल ट्रीटमेंट), अरविंद कुमार मौर्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक, यातायात लखनऊ और सुभाष चंद्र शाक्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार लखनऊ के तौर पर तैनाती दी गई है.
इन 17 IPS अधिकारियों का तबादला
इनके अलावा 17 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. ट्रांसफर सूची के मुताबिक एसपी सोमेन वर्मा को एसपी मिर्जापुर बनाए गए हैं. संकल्प शर्मा लखीमपुर खीरी के नए कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. कुंवर अनुपम सिंह, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, गणेश प्रसाद साहा पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, अभिनंदन पुलिस अधीक्षक बस्ती, एसपी विनोद कुमार को कन्नौज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
डॉ. मीनाक्षी कात्ययान पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना कानपुर, बसंत लाल को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ, गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ, अमित कुमार आनंद को पुलिस अधीक्षक अमरोहा, आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक को पुलिस अधीक्षक भदोही और IPS व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सहारनपुर नगर बनाया गया है. इनके अलावा 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. एन रविंदर, नचिकेता झा और शलभ माथुर का भी ट्रांसफर किया गया है.
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट सख्त, हाथरस की घटना का किया जिक्र