Manipur Violence News: मणिपुर हिंसा की चपेट में फंसे अलग-अलग राज्यों के सैकड़ों छात्रों का रेस्क्यू किया जा रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के दो छात्रों को भी सरकार की मदद से निकाला गया है. दिल्ली और लखनऊ के रास्ते गोरखपुर सकुशल पहुंचे दोनों छात्रों का बस स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत किया गया. स्वागत के बाद एआरएम महेश चन्द्र ने अभिनव सिंह और शिवम चौधरी का हालचाल पूछा. दोनों छात्रों को गृह जिले पहुंचाने की बस से निशुल्क व्यवस्था की गई. इंफाल में आईआईटी से बीटेक कर रहे दोनों छात्र कर्फ्यू और हिंसा के बीच फंस गए थे.
मणिपुर से सकुशल गोरखपुर पहुंचे छात्र
दोनों छात्रों को एयर इंडिया के विमान से दिल्ली लाया गया. दिल्ली उतरने के बाद बस से लखनऊ और गोरखपुर पहुंचाने की व्यवस्था की गई. कुशीनगर के अभिनव सिंह आईआईटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. अभिनव सिंह के पिता श्रीकृष्ण मुरारी सिंह पेशे से किसान हैं. परिवार में मां अमरावती देवी, बड़ी बहन श्वेतांबरी सिंह और बाबा-दादी हैं. अभिनव सिंह ने बताया कि इंफाल में आईआईटी संस्थान के पास सैनिक छावनी होने की वजह से सुरक्षा काफी कड़ी रही. उसकी वजह से हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बावजूद ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.
हालांकि पहाड़ी इलाकों में हालात ज्यादा तनावपूर्ण थे. कर्फ्यू और हिंसा की वजह से घरवालों का चिंतित होना स्वाभाविक था. छुट्टियां होने की वजह से पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. डेढ़ माह बाद माहौल शांत होने पर आगे की पढ़ाई के लिए दोबारा वापस जाएंगे. उन्होंने सकुशल वापसी पर केंद्र और यूपी सरकार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद अदा किया है. शिवम चौधरी भी आईआईटी सेनापति से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. 12 नवंबर को एडमिशन मिलने के बाद मणिपुर गए थे.
यूपी और केंद्र सरकार का जताया आभार
उन्होंने बताया कि मणिपुर हिंसा का असर पहाड़ी इलाके में ज्यादा देखने को मिला. कर्फ्यू लगने की वजह से अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने छात्रों का रेस्क्यू करने लगीं. घरवालों की चिंता बढ़ी हुई थी. केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए शिवम कहते हैं कि निशुल्क एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया. उनके लिए दिल्ली के यूपी भवन में रुकने की व्यवस्था थी.
दिल्ली और लखनऊ होते हुए गोरखपुर बस के माध्यम से पहुंचे. शिवम के पिता सऊदी अरब में मैकेनिक हैं. परिवार में मां अनीता, बाबा-दादी के अलावा एक छोटी बहन मुस्कान है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गोरखपुर के एआरएम महेश चन्द्र ने बताया कि दोनों छात्र अभिनव और शिवम को निशुल्क मणिपुर से भेजने की व्यवस्था की गई.
दोनों छात्रों को सकुशल घरों तक पहुंचाया जा रहा है. निशुल्क बस के माध्यम से छात्रों को आगे गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगे के सफर की व्यवस्था हो गई है. आगे भी मणिपुर से गोरखपुर पहुंचनेवाले छात्रों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा. गोरखपुर से सरकार सकुशल छात्रों को घरों तक पहुंचाएगी.
Amethi News: अमेठी में सपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज, थाने में की थी बीजेपी प्रत्याशी के पति की पिटाई