UP: मेडिकल परीक्षा में पकड़े गए 20 मुन्ना भाई, हाईटेक वॉच और ब्लूटूथ डिवाइस से कर रहे थे नकल
गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और सहारनपुर में बने एग्जाम सेंटर पर यूनिवर्सिटी के अफसरों की टीम ने छापेमारी कर मुन्ना भाइयों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
मेरठ: यूपी के मेरठ सहारनपुर मंडल में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस के इंट्रेंस एग्जाम केंद्रों पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उड़न दस्ते ने छापेमारी कर लगभग 20 मुन्ना भाइयों को रंगे हाथ नकल करते हुए पकड़ा. इन मुन्ना भाइयों के पास हाईटेक टेक्नोलॉजी की वॉच मिली. साथ ही ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद हुए जिससे यह मुन्ना भाई नकल कर रहे थे.
एबीपी की टीम ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति विमला वाई से बातचीत की और यह जानने की कोशिश की थी आखिरकार किन-किन जिलों में यह मुन्नाभाई पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ और सहारनपुर में बने एग्जाम सेंटर पर यूनिवर्सिटी के अफसरों की टीम ने छापेमारी कर मुन्ना भाइयों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस, हाईटेक टेक्नोलॉजी की घड़ी बरामद हुई है. कुछ परीक्षार्थी ऐसे भी थे जिनके पास डिवाइस बरामद नहीं हुई है.
विमला बाई ने बताया कि इससे पहले 2019 में भी इसी तरह से मुन्ना भाई पकड़े गए थे जो ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य उपकरणों के साथ नकल करते हुए पाए गए थे. विमला बाई ने बताया कि जो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए थे उन सभी को कॉलेजों के हवाले कर दिया गया. साथ ही जो डिवाइस उन से बरामद हुई वह भी कॉलेज को सुपुर्द कर दी गई और इसकी सूचना आब्जर्वर ने यूनिवर्सिटी को दी है जिसके बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कुछ कॉलेजों ने तो इन मुन्ना भाइयों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है जिसको संज्ञान में लेते हुए आगे की विधिक कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
डिप्रेशन में गए यूपी के बाहुबली मुख़्तार अंसारी का कैप्टन कौन?