बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य आरती तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे विजय यादव की बहू किरन यादव को मैदान में उतारा है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो पार्टियां आमने सामने नजर आ रही हैं. जबकि बहुजन समाज पार्टी जिसकी अगुवाई पूर्व सांसद रिजवान जहीर कर रहे हैं ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले.
भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड नंबर-17 चौधरीडीह से अपनी सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य 21 वर्षीय आरती तिवारी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी समर्थित प्रत्याशियों की सूची जब जारी की थी तब आरती के चाचा श्याम मनोहर को प्रत्याशी बनाया गया था. लेकिन चुनाव से ठीक पहले उलटफेर करते हुए आरती के चाचा श्याम मनोहर ने अपनी भतीजी आरती को मैदान में उतार दिया. जिसके बाद भारी जन समर्थन से आरती को जीत हासिल हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीब 8500 मतों से हराया था.
एमएलके पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं आरती
आरती की उम्र महज 21 साल है और वह एमएलके पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और अध्ययनरत हैं. ऐसे में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए उनके नाम का चयन होना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आरती तिवारी के नाम की घोषणा जब की उस वक्त भी आरती को मीडिया के सामने नहीं लाया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आरती को महज एक चेहरा बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाया जा रहा है.
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए गैसड़ी विधानसभा से विधायक शैलेश सिंह शैलू की भाभी रेनू सिंह का नाम भी चर्चा में था. पंचायत चुनाव से ठीक पहले रेनू सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया था तो उन्होंने बागी उम्मीदवार के तौर पर निर्दलीय पर्चा भरा और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी अंतर से हराया. जिसके बाद उन्हें गोंडा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा की मौजूदगी में पुनः भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करा दी गई और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाने लगा. लेकिन अब इन सभी अटकलों पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह की चिट्ठी ने विराम लगा दिया है.
जिले में जिला पंचायत सदस्य पद की सीटों की बात करें तो यहां कुल 40 सीटें हैं... जिसमें भाजपा-6, सपा-11, बसपा-10, कांग्रेस-1, अन्य-12 पर ने जीत हासिल की है. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी जिसके पक्ष में मतदान करेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष उसी पार्टी का बनेगा.
ये भी पढ़ें: