UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेरोजगारों को 100 दिन में 25 हजार से ज्यादा रोजगार देने की प्लानिंग कर ली है. रोजगार के जरिए एक तीर से कई नशाने साधने की कोशिश की गई है. एक तरफ रोजगार मिलने के साथ आमजन को घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अमलीजामा पहनाने के लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग तैयारी कर रहा है. योगी सरकार 100 दिन में 25 हजार बेरोजगार अभ्यार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाएगी.
100 दिनों मे 90 रोजगार मेले का लक्ष्य
श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने 100 दिनों मे 90 रोजगार मेले आयोजित करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा 100 दिनों में 600 करियर काउंसिलिंग कार्यक्रमों से 50,000 प्रतिभागियों को काउंसिलिंग की सुविधा विभाग उपलब्ध कराएगा. श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने 'सेवा मित्र' नाम से एक पोर्टल बनवाया है. पोर्टल पर कुशल कामगार जैसे प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य तकनीकी कौशल रखने वाले पंजीकरण करा सकते हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराना शुरू भी कर दिया है. घर का टीवी या एसी की सर्विसिंग कराने के लिए विभाग की तरफ से जारी सेवा मित्र के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना पड़ेगा.
रोजगार के साथ सुविधा देने की मंशा
पोर्टल के टोल फ्री नंबर पर जरूरत बताना होगा. जरूरत के हिसाब से सबंधित काम का कारीगर मिल जायेगा. कवायद से एक तरफ काम करने वाले को रोजगार मिलेगा. दूसरी तरफ आपको काम कराने के लिए भटकना या परेशान नहीं होना पड़ेगा. विभाग ने 100 दिन में 4000 कुशल कामगारों का सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकरण और 1350 घरेलू सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. सेवा मित्र पोर्टल के तीन हिस्सों में से पहले चरण का काम शुरू हो चुका है. पहले चरण में कुशल कामगारों का पंजीकरण कर लोगों को सेवाएं या सुविधायें दी जा रही हैं.
आप सेवा मित्र पोर्टल के टोल फ्री नंबर 155330 पर कॉल कर लाभ ले सकते हैं. इलेक्ट्रीशियन, एसी सर्चस, कार सर्विस, कारपेंटर, डायगनऑस्टिक सर्विसेज, क्लीनिंग, IT एंड हार्डवेयर समेत तमाम सर्विसेज हैं. दूसरे चरण में मैन पावर मुहैया कराने की शुरुआत होंगी जैसे ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, नर्स, केयर टेकर और अन्य. अंतिम चरण में प्रोजेक्ट वर्क को रखा गया है. शादी या बर्थडे सालगिरह करना है तो आपको कार्यक्रम और बजट बताना होगा. फील्ड के लोगों की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को चुन सकते हैं. कैटरिंग, कंस्ट्रक्शन, वाइट वाश जैसे तमाम काम के विकल्प होंगे. सेवा मित्र पोर्टल का कॉल सेंटर भी शुरू हो चुका है.