उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 3946 नए मामले सामने आए हैं. राज्य की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 520 नए मरीज मिले हैं. वहीं 718 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं.


उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. राहत की बात यह है कि यहां मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. अब तक 3.51 लाख मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में 49,112 मामले एक्टिव हैं.


यूपी में पिछले 24 घंटे में 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 5,917 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा भी दिनोंदिन बढ़ रहा है.


लखनऊ में कोरोना के सर्वाधिक मामले


लखनऊ में कोरोना के 6236 एक्टिव केस है. लखनऊ में 24 घंटे में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. लखनऊ में अब तक 718 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव केस लखनऊ में हैं. कोरोना के कुल केस के मामले में भी लखनऊ पहले नंबर पर है.