Gorakpur News: फर्जी पुलिसवाला बनकर विनोद वन में घूमने आए कपल्‍स से 50 हजार की डिमांड कर लूट की घटना और पुलिस पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हैरत की बात ये है कि इन बदमाशों ने दोनों का वीडियो और फोटो भी बना लिया. उसके बाद आरोपी उसे वायरल करने की धमकी देकर 5 हजार रुपए नकद और 45 सौ रुपए यूपीआई के माध्‍यम से अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. शिकायत के बाद जब पुलिस चारों आरोपियों को अरेस्‍ट करने गई तो उसके 16 ज्ञात और 20-25 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद एक्‍शन मोड में आई पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के बाद चारों को अरेस्‍ट कर लिया. 


गोरखपुर के पुलिस लाइन्‍स सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एएसपी अंशिका वर्मा ने बताया कि फर्जी पुलिसवाला बनकर विनोद वन में 18 जून को घूमने आए कपल्‍स को डरा-धमकाकर वीडियो और फोटो खींचने के बाद उन्‍हें फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्‍होंने बताया कि इनमें एक आरोपी को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद जब पुलिस दो आरोपियों को अरेस्‍ट करने के लिए गई तो 16 ज्ञात और 20 से 25 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने सभी चार आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है.


कांग्रेस के नेतृत्व ने अपने ही फैसले को 24 घंटे में पलटा, हार के बाद लिया था एक्शन


आरोपियों के पास से बरामद हुआ ये सामान
उनके पास से लूट के रुपए और घटना में प्रयुक्‍त दो वाहन बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान दयाशंकर उर्फ देवेन्‍द्र निषाद और अभिषेक राजभर को लूट के 1400 रुपए, एक अदद पुलिस का कूटरचित परिचय पत्र, घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद हुई है. इसी के आधार पर आईपीसी की धारा 170, 171, 419, 420, 467, 468, 471, 411 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्‍होंने बताया कि 18 जून को एक युवक और युवती विनोद वन में घूमन के लिए पहुंचे. वहां पर पल्‍सर सवार तीन युवकों ने पुलिस का फर्जी आईडी दिखाकर 5 हजार रुपए नकद और 45 सौ रुपए यूपीआई के माध्‍यम से लूटे गए.


इस मामले में एम्‍स थाने पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इसमें से एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. शुकवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान एम्‍स थानाक्षेत्र के रामगढ़ उर्फ रजही टोला के रहने वाले दयाशंकर उर्फ देवेन्‍द्र निषाद और एम्‍स थानाक्षेत्र के कुसम्‍ही बाजार के रहने वाले अभिषेक राजभर के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर सरकारी कार्य में बांधा डालते हुए हमला किया.


पुलिस पर हमला करने के आरोप में दो आरोपियों राजवीर निषाद और सक्षम उर्फ साहिल को अरेस्‍ट किया गया है. इनके पास से दो चाकू, एक बांस का डंडा, पुलिस का फर्जी आई कार्ड और एक क्रिकेट बैट बरामद किया गया. उन्‍होंने बताया कि लूट की घटना को कारित करने वाले दोनों आरोपी खोराबार थाने के हिस्‍ट्रीशीटर भी हैं. इसमें तीन आरोपी लूट की घटना में शामिल रहे हैं. जिसमें दो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. ये पुलिसवाला बनकर लोगों को लूट का शिकार बनाते रहे हैं. दयाशंकर के ऊपर 11 और अभिषेक के ऊपर 9 मुकदमें दर्ज हैं.