पंचायत चुनाव से पहले यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 कमिश्नरों और 6 डीएम का तबादला
सरकार ने रामपुर, बदायूं, चित्रकूट, बस्ती, देवरिया और कानपुर देहात के जिलाधिकारियों का तबादला किया है. राज्य में पंचायत चुनाव से पहले यह फैसला किया गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चार डिविजनल कमिश्नरों और छह जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है. मंगलवार आधी रात के आसपास की गई यह घोषणा महत्वपूर्ण है क्योंकि ये राज्य में पंचायत चुनाव से पहले किया गया फैसला है. सरकार ने रामपुर, बदायूं, चित्रकूट, बस्ती, देवरिया और कानपुर देहात के जिलाधिकारियों का तबादला किया है. प्रयागराज, बरेली, मेरठ और मुरादाबाद डिवीजनों के आयुक्तों का भी तबादला कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री के सचिव, सुरेंद्र सिंह को मेरठ डिविजन का आयुक्त नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव, शुब्रांत शुक्ला को चित्रकूट का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. राहत आयुक्त संजय गोयल को आयुक्त, प्रयागराज डिविजन के पद पर, जबकि रामपुर के जिलाधिकारी औंजनेय कुमार सिंह को मुरादाबाद डिविजन का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. प्रयागराज के कमिश्नर आर रमेश को बरेली का कमिश्नर बनाया गया है.
सौम्या अग्रवाल बस्ती की नई जिलाधिकारी
अतिरिक्त आवास आयुक्त दीपा रंजन को बदायूं की नई जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि वृंदावन-मथुरा के नगर निगम आयुक्त रवींद्र मंदार को रामपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. सौम्या अग्रवाल बस्ती की नई जिलाधिकारी हैं और आशुतोष निरंजन को देवरिया का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय एकीकरण प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, को कानपुर देहात का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें-