IAS Transfer: यूपी में फिर से 4 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, ग्रेटर नोएडा के ACEO बने IAS पुलकित खरे
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसके तरत चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. आईएएस रवीश गुप्ता एआईजी स्टाम्प को सीईओ यूपीआरआरडीए बनाया गया है.
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों का फेरबदल किया गया है. पिछले 7 दिनों में ये चौथी बार है जब यूपी में प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के फेरबदल किए गए हैं. आदेशों के मुताबिक आईएएस पुलकित खरे (IAS Pulkit Khare) का तबादला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) कर दिया है. आईएएस खरे अब ग्रेटर नोएडा के एसीईओ (ACEO) का पद संभालेंगे.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसके तरत चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. नए आदेशों के मुताबिक चार दिन पहले जिलाधिकारी मथुरा से सीईओ यूपीआरआरडीए भेजे गये आईएएस पुलकित खरे का तबादला ग्रेटर नोएडा में एसीईओ के पद पर किया गया है. आईएएस पुलकित खरे साल 2011 बैच के अधिकारी हैं. चार दिन पहले ही उनका मथुरा ट्रांसफर किया गया था और अब उन्हें ग्रेटर नोएडा ट्रांसफर कर दिया गया है.
IAS आनंद वर्धन का गोरखपुर तबादला
आईएएस रवीश गुप्ता एआईजी स्टाम्प को सीईओ यूपीआरआरडीए बनाया गया है. आईएएस आंनद वर्धन एसीईओ ग्रेडर नोएडा को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का वीसी नियुक्त किया गया है. आईएएस रमेश रंजन को विशेष सचिव गन्ना एवं चीनी को निदेशक कौशल विकास बनाया गया है.
बीते 7 दिनों में चौथी बार प्रशासनिक फेरबदल
आपको बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को यूपी में 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिसके बाद अगले ही दिन शनिवार को एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का एक बार फिर से ट्रांसफर किया गया. इस प्रशासनिक फेरबदल में आगरा, प्रयागराज, मथुरा, हमीरपुर, महोबा और मुरादाबाद में नए डीएम को तैनाती दी गई.
आईएएस अधिकारियों के अलावा एक दिन पहले ही 10 जिला जज की रैंक के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए थे. यूपी में पिछले कुछ दिनों में ये चौथी बार जब प्रशासनिक स्तर पर ये बदलाव किया गया है.
Bharat vs India: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी को दी नाम बदलने की सलाह, सुझाया ये अनोखा नाम