UP 427 Pharma College Black List: यूपी में अगर आप बी फार्मा (B Parma) या डी फार्मा (D Pharma) करने के लिए कॉलेज (College) में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो अपने कॉलेज के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लें नहीं तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, क्योंकि यूपी सरकार ने प्रदेश के 427 फार्मा कॉलेजों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन यूपी (UP Board Of Technical Education) ने पहली बार राज्य में चल रहे शैक्षिक संस्थानों पर इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है.
दरअसल, पिछले काफी समय से प्रदेश में चल रहे फार्मा कॉलेजों को एनओसी दिए जाने में अनियमितताएं बरतने को लेकर प्रशासन को शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद योगी सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए गए. प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के देखरेख में कॉलेजों की जांच की गई, इस दौरान बड़ी संख्या में ऐसे कॉलेज सामने आए, जिन्हें एनओसी दिए जाने में गलत एफिडेविट दिए गए थे. इनमें लखनऊ, अमेठी, मेरठ, बलिया समेत कई जनपदों के 427 फॉर्मा कॉलेज शामिल हैं. जिसके बाद इस सभी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.
इन कॉलेजों को किया गया ब्लैक लिस्ट
यूपी में जिन फॉर्मा कॉलेजों को ब्लैक लिस्ट किया गया है उनमें सबसे ज्यादा कॉलेज पूर्वांचल में स्थित हैं. प्रशासन की ओर ब्लैक लिस्ट किए गए फॉर्मा कॉलेजों की लिस्ट भी जारी की गई है. इनमें राजधानी लखनऊ के तीन फार्मा कॉलेज शामिल हैं, जिनकी एनओसी को रद्द किया गया है. इसके अलावा आजमगढ़ के 78 कॉलेज, मऊ के 33, गाजीपुर जिले के 32, मेरठ के 19, जौनपुर के 14, बरेली के 13, अंबेडकर नगर और चंदौली के 11-11, एटा के 10, अमेठी, सोनभद्र, मथुरा के 9-9 कॉलेजों की एनओसी रद्द की गई है. इसके अलावा कानपुर, गोरखपुर, हरदोई, बाराबंकी, बुलंदशर और सुल्तानपुर जनपदों के भी कई कॉलेज इस लिस्ट में शुमार हैं. इसके साथ ही इन पर कार्रवाई के लिए भी आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढे़ें- NDA Meeting: एनडीए की बैठक से पहले अपने ही बयान से पलटे ओम प्रकाश राजभर, क्या SBSP छोड़ देंगे ये विधायक?